IPL 2023

Cricket World Cup News

आईपीएल में ऐसा कम ही देखने को मिलता है, जब कोई खिलाड़ी महंगा बिका हो और उसने शानदार प्रदर्शन किया हो. हमारे सामने सैम करन, बेन स्टोक्स और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ियों का उदाहरण है, जो इस साल आईपीएल में कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. लेकिन हम आपको आज पांच ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएंगे, जो आईपीएल में लाखों रुपए में बिके लेकिन उन्होंने अपने प्रर्दशन से करोड़पति प्लेयर्स को भी फेल कर दिया.

01

Piyush Chawla IPL Auction

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम पीयूष चावला का है. पीयूष चावला ने आईपीएल 2023 में अब तक 13 मैच खेले और उन्होंने कुल 20 विकेट चटकाए. उनका एवरेज इस दौरान सिर्फ 19 का रहा. चावला की इकॉनामी भी 8 से नीचे की रही. उन्हें मुंबई इंडियंस ने इस साल मात्र 50 लाख रुपए में खरीदा था.(AP)

02

Mohit Sharma IPL Team

गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे मोहित शर्मा ने 10 मैचों में अब तक कुल 17 विकेट लिए हैं. इस दौरान उन्होंने कुल 30.5 ओवर डालें और सिर्फ 230 रन दिए. उनकी इकोनॉमी भी 8 से नीचे की रही. 4 विकेट लेने का कारनामा इस आईपीएल में उन्होंने दो बार किया. मोहित शर्मा को गुजरात ने सिर्फ 50 लाख रुपए में खरीदा था. (PTI)

03

Ishant Sharma IPL2023 salary

इशांत शर्मा ने भी अपने धांसू प्रदर्शन से सबका दिल जीता. भले उनकी टीम दिल्ली कैपिटल्स टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. लेकिन उन्होंने सभी मैचों में अपना सत प्रतिशत दिया. आठ मैचों में उन्होंने कुल 10 विकेट झटके. दिल्ली ने उन्हें इस साल मात्र 50 लाख रुपए में खरीदा था. (IPL)

04

Suyash Sharma in IPL

केकेआर के युवा खिलाड़ी सुयश शर्मा ने 10 मैचों में कुल 10 विकेट चटकाए. उनका प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है. उनकी इकोनॉमी इस दौरान 9 के आसपास की रही है. हालांकि, एवरेज 30 से ज्यादा का. इस आईपीएल में उन्होंने 38 ओवर डाले और कुल 228 रन दिए. केकेआर ने उन्हें सिर्फ 20 लाख रूपए में खरीदा था.(PIC: AP)

05

amit mishra

लखनऊ सुपरजायंट्स के अमित मिश्रा ने 7 मैचों में इस साल  कुल 7 विकेट चटकाए हैं. उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला. लेकिन जितने मैच उन्होंने खेले उसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी की. उनकी इकोनॉमी 8 से नीचे की रही. जबकि एवरेज 21.28 का रहा. लखनऊ ने अमित को 50 लाख रुपए में खरीदा था.(Instagram)

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *