Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals)ने अपने खेल से हर किसी को प्रभावित किया है. RR ने गुरुवार के मैच में कोलकाता नाइटराइर्स को 41 गेंद शेष रहते हुए 9 विकेट से शिकस्त दी और प्लेऑफ में प्रवेश की संभावना मजबूत कर ली है. ईडन गार्डंस पर खेला गया यह मैच राजस्थान रॉयल्स के दो प्लेयर यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के प्रदर्शन और उपलब्धियों के लिए याद किया जाएगा. जहां चहल चार विकेट लेकर मौजूदा सीजन में 21 विकेट के साथ पर्पल कैप की रेस में शीर्ष पर पहुंच गए, वहीं यशस्वी ने 48 गेंदों पर नाबाद 98 रन (12 चौके, पांच छक्के) बनाकर RR को न सिर्फ जीत दिलाई बल्कि महज 13 गेंदों पर अर्धशतक जड़कर IPL की अब तक की सबसे तेज 50 अपने नाम की.
चूंकि मैच में RR ने 150 रन का टारगेट महज 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया, ऐसे में जो रूट, शिमरॉन हेटमायर और ध्रुव जुरेल जैसे मध्यक्रम के बल्लेबाजों को खेलने का मौका ही नहीं मिला. यह दूसरी बार है जब RR के एक करोड़ रुपये की राशि के खिलाड़ी जो रूट (Joe Root) को प्लेइंग इलेवन में होने के बावजूद बैटिंग का अवसर नहीं मिला है.
सनराइजर्स के खिलाफ 7 मई को जयपुर में हुए मैच में भी रूट को बैटिंग नहीं मिली थी. राजस्थान रॉयल्स ने इस मैच में पहले बैटिग करते हुए दो विकेट खोकर 214 रन बनाए थे. जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के आउट होने के बाद संजू सैमसन और शिमरॉन हेटमायर इस मैच में नाबाद रहे थे. यह मैच सनराइजर्स हैदराबाद ने 4 विकेट से जीता था.
पहले 10 मैचों में टीम में नहीं मिली थी जगह
जो रूट को IPL-2023 के राजस्थान रॉयल्स के पहले 10 मैचों में प्लेइंग-11 में स्थान नहीं मिल सका था. इस दौरान इस बात को लेकर काफी चर्चा रही कि क्या रूट डग आउट में बेंच में बैठे ही रह जाएंगे और अगर उन्हें,प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं देनी थी जो अच्छीखासी राशि में खरीदा ही क्यों गया था? बहरहाल इसके बाद, दो मैचों में रूट को प्लेइंग-11 में जगह मिली लेकिन वाह री किस्मत…उन्हें बैटिंग का मौका नहीं मिला.
टी20 में बना चुके दो हजार से अधिक रन
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल-2023 के लिए नीलामी में जब रूट को एक करोड़ रुपये की राशि में खरीदा था तो फैंस उन्हें खेलते हुए देखने के लिए बेहद उत्साहित थे लेकिन यह आस अब तक पूरी नहीं हो पाई है.रूट के बल्लेबाजी रिकॉर्ड की बात करें तो वे अब 90 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 32.54 के औसत से 2083 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 126.70 के आसपास है. अपनी गेंदबाजी से भी टी20 मैचों में रूट 22 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Joe Root, Rajasthan Royals, Yashasvi Jaiswal, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 14:44 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply