Shubman gill century 2

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. आईपीएल-2023 में 15 मई, सोमवार का दिन गुजरात टाइटंस के शुभमन गिल (Shubman Gill) के लिए खास रहा. 23 वर्ष के इस बल्‍लेबाज ने सनराइजर्स के खिलाफ मैच में न सिर्फ आईपीएल में अपना पहला सैकड़ा जड़ा बल्कि उनकी पारी ने गुजरात टाइटंस को प्‍लेऑफ में पहुंचाने में भी अहम भूमिका निभाई . पिछले करीब दो साल का समय शुभमन के लिए बेहतरीन रहा है और इस दौरान उन्‍होंने अपने बल्‍ले से शतकों का अंबार लगाया है. भारत के लिए टेस्‍ट और टी20 में शतकीय पारी के अलावा वनडे में दोहरा शतक भी वे लगा चुके हैं.

आईपीएल के लिहाज से बात करें तो हर सीजन में शुभमन का प्रदर्शन नई ऊंचाई को छू रहा है और उनके ‘कद’ को बढ़ा रहा है.आईपीएल में 2018 से खेल रहे शुभमन ने अब तक 87 मैचों में 34.87 के औसत से 2476 रन बनाए हैं जिसमें 18 अर्धशतक और एक शतक शामिल हैं.

आईपीएल 2022 में बनाए थे 400 से ज्‍यादा रन
मौजूदा सीजन की बात करें तो आईपीएल इतिहास में पहली बार वे 500 रन के आंकड़े के पार पहुंचे हैं. 13 मैचों में वे अब तक 576 रन बना चुके हैं और पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्‍थान पर हैं. 2022 के सीजन से गुजरात टाइटंस की ओर से खेलने के बाद शुभमन के खेल में काफी परिपक्‍वता नजर आई है और डिफेंस व आक्रमण, दोनों ही रोल में वे खरे उतरे हैं. वर्ष 2022 में अपने पहले ही सीजन में गुजरात चैंपियन बनी थी और इसमें शुभमन का अहम योगदान रहा था. आईपीएल 2022 में उन्‍होंने 34.50 के औसत से 483 रन बनाए थे जिसमें चार अर्धशतक शामिल थे.

पहले सीजन में ही 203 रन बनाकर छोड़ी थी छाप
पंजाब के शुभमन ने वर्ष 2018 में कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) की ओर से अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था.अपने पहले सीजन में 13 मैचों की 11 पारियों में पांच बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 33.83 के औसत से 203 रन बनाए थे. आईपीएल में अपने दूसरी सीजन (IPL-2019) में गिल के खेल में और निखार आया और वे 14 मैचों में 296 रन बनाने में सफल रहे, इस दौरान गिल के बल्‍ले से तीन अर्धशतक निकले. आईपीएल 2020 में तो गिल केकेआर के लिए सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाले बल्‍लेबाज रहे. उन्‍होंने 14 मैचों में 33.84 के औसत से 440 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक थे. आईपीएल-2021 में एक बार फिर गिल कोलकाता के लिए टॉप स्‍कोरर रहे, उन्‍होंने 17 मैचों में 28.11 के ओसत से 478 रन बनाए. इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 118.90 का रहा. तीन अर्धशतक भी उन्‍होंने बनाए.

2022 में GT ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था
गिल इसके अगले सीजन यानी आईपीएल-2022 से गुजरात टाइटंस का हिस्‍सा बने. GT ने आईपीएल 2022 के लिए नीलामी में उन्‍हें 8 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. गुजरात के लिए अपने पहले ही सीजन में गिल ने 483 रन बनाए और गुजरात टाइटंस ने पहले ही सीजन में चैंपियन बनी. आईपीएल 2023 के लिए भी उन्‍हें रिटेन किया गया.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Shubman gill

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *