Shivam Dube IPL Auction

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) में चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (Chennai Super Kings) का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है और एमएस धोनी की टीम का प्‍लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है. CSK ने इस सीजन में 11 मैचों में 6 जीत हासिल की हैं जबकि लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच का बारिश के कारण नतीजा नहीं निकलने के कारण उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा था. 13 अंकों के साथ सीएसके इस समय अंकतालिका में दूसरे स्‍थान पर है. चार बार की चैंपियन सीएसके के लिए मौजूदा सीजन में बैटिंग में जहां डेवोन कोनवे, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और अजिंक्‍य रहाणे ने शानदार प्रदर्शन किया है, वहीं बॉलिंग में तुषार देशपांडे, रवींद्र जडेजा, मथीसा पथिराना और मोईन अली उम्‍मीदों पर खरे उतरे हैं.

सीएसके के लिए 29 वर्षीय शिवम दुबे (Shivam Dube) पर दांव लगाने का फैसला सही साबित हुआ है. 50 लाख की बेसप्राइज वाले बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शिवम को CSK ने चार करोड़ रुपये में खरीदा था.सीएसके के लिए मौजूदा सीजन में रन बनाने के मामले में शिवम तीसरे स्‍थान पर हैं. उन्‍होंने 11 मैचों की 9 पारियों में एक बार नाबाद रहते हुए 36.25 के औसत और 156.75 के स्‍ट्राइक रेट से 290 रन बनाए हैं. अब तक वे 24 छक्‍के लगा चुके हैं. शिवम हर सीजन में अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए अब टीम के स्‍थर प्‍लेयर बन चुके हैं. सीएसके को अपना अगला मैच दिल्ली कैपिटल्‍स के खिलाफ खेलना है.

आरसीबी ने पांच करोड़ में खरीदा था

बाएं हाथ के बल्‍लेबाज शिवम दुबे को युवराज सिंह की तरह लंबे-लंबे छक्‍के मारने के लिए जाना जाता है. वर्ष 2019 की आईपीएल नीलामी से पहले उन्‍होंने बड़ौदा के खिलाफ मैच में एक ओवर में पांच छक्‍के जड़े थे. गेंद को हिट करने की उनकी नैसर्गिक क्षमता को परखते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने 2019 सीजन के लिए शिवम को पांच करोड़ रुपये की भारीभरकम राशि में खरीदा था.शिवम मध्‍यम गति के गेंदबाज के तौर पर भी उपयोगी साबित होते हैं. हालांकि शुरुआती सीजन में वे अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतरे थे लेकिन प्रदर्शन में लगातार सुधार करते हुए उन्‍होंने अब फ्रेंचाइजी के प्रति अपने विश्‍वास को सही साबित किया है. मौजूदा सीजन में छक्‍का (24 छक्‍के)लगाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर हैं और उनसे आरसीबी के फाफ डुप्‍लेसी और ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने ही शिवम दुबे से ज्‍यादा छक्‍के लगाए हैं.

हर सीजन में बढ़ते गए शिवम के रन और छक्‍के
2019 के आईपीएल सीजन में आरसीबी की ओर से शिवम को 4 मैच ही खेलने को मिले, जिसमें उन्‍होंने एक बार नाबाद रहते हुए 13.33 के औसत से 40 रन बनाए, इन 40 रनों में तीन छक्‍के शामिल थे.2020 के सीजन में भी वे कुछ खास नहीं कर सके और 11 मैचों की 9 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 129 रन ही बना पाए. इस सीजन में 9 छक्‍के लगाने के अलावा उन्‍होंने चार विकेट भी लिए थे. ऊंची कीमत के बावजूद कमजोर प्रदर्शन के कारण शिवम और आरसीबी का साथ दो सीजन का ही रहा. 2021 में शिवम, राजस्‍थान रॉयल्‍स की जर्सी में आए और अपने प्रदर्शन से प्रभावित करने में सफल रहे. उन्‍होंने RR की ओर से 9 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 28.75 के औसत और 119.17 के स्‍ट्राइक रेट से 230 रन (एक अर्धशतक, 10 छक्‍कों)बनाए.

2022 के सीजन में सीएसके से जुड़ने के बाद तो शिवम का खेल परवान चढ़ता गया. ‘कैप्‍टन कूल’ एमएस धोनी ने उनकी प्रतिभा का भरपूर उपयोग किया. आईपीएल 2022 में शिवम ने 11 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 28.90 के औसत से 289 रन बनाए जिसमें एक अर्धशतक शामिल रहा. नाबाद 95 रन इस दौरान उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा. यही नहीं, इस सीजनमें 14 छक्‍के भी उन्‍होंने लगाए. शिवम भारत क ओर से एक वनडे और 13 टी20 मैच भी खेल चुके हैं.

Tags: Chennai super kings, IPL 2023, Shivam Dube

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *