Home » Cricket » IPL 2023: ‘हेलो DRS, ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया…’ रोहित के आउट होने पर बवाल, हुआ बड़ा धोखा! Cricket World Cup News

IPL 2023: ‘हेलो DRS, ये कुछ ज्यादा नहीं हो गया…’ रोहित के आउट होने पर बवाल, हुआ बड़ा धोखा! Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

रोहित शर्मा को LBW देने पर हुआ विवाद
पूर्व क्रिकेटर ने फैसले पर उठाए सवाल

नई दिल्ली. रोहित शर्मा की टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2023 में वापसी की. लेकिन, हिटमैन के साथ धोखा हो गया. वो भी अपने घर यानी वानखेड़े स्टेडियम में. दरअसल, रोहित शर्मा को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रिव्य़ू में एलबीडब्ल्यू दिया गया. इस बात से सिर्फ मुंबई इंडियंस के फैंस ही नहीं, बल्कि मोहम्मद कैफ और मुनाफ पटेल जैसे पूर्व क्रिकेटर भी नाखुश हैं.

रोहित शर्मा को आरसीबी के खिलाफ मैच में लेग स्पिनर वानिंदु हसारंगा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. रोहित को जिस बॉल पर एलबीडब्ल्यू दिया गया वो जब उनके पैर से टकराई, तब मुंबई इंडियंस के कप्तान क्रीज से काफी बाहर थे. ऐसे में उन्हें आउट दिए जाने पर विवाद खड़ा हो गया. मोहम्मद कैफ ने ट्वीट किया, “हैलो डीआरएस, ये थोड़ा ज्यादा नहीं हो गया? ये कैसे एलबीडब्ल्यू हो सकता है?

कैफ के अलावा मुनाफ पटेल ने भी ट्वीट किया और रोहित को एलबीडब्ल्यू देने के फैसले को गलत बताया. उन्होंने लिखा,”लगता है कि अब DRS का भी DRS होना चाहिए. अनलकी #RohitSharma क्या बोलती जनता, ये आउट है या नहीं? “

KAIF TWEET

MUNAF TWEET

रोहित को LBW देने पर सवाल
मुंबई की पारी के 5वें ओवर में हसारंगा की एक गेंद रोहित के पैड पर जा लगी. रोहित क्रीज से बाहर थे. आरसीबी ने एलबीडब्लू की अपील की. लेकिन, फील्ड अंपायर ने इसे ठुकरा दिया. इसके बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने डीआरएस लिया और थर्ड अंपायर ने रोहित को आउट करार दे दिया. इससे रोहित भी काफी आहत नजर आए और मायूस होकर पवेलियन लौटे. क्योंकि जब गेंद रोहित के पैड से टकराई थी, तब वो क्रीज से काफी बाहर थे. लेकिन, टीवी अंपायर ने रीप्ले में ये देखकर रोहित को आउट दे दिया कि गेंद स्टम्प्स से जाकर टकराती. जबकि नियम कुछ और कहता है.

VIDEO: बल्ला है या हथौड़ा? MI के बैटर ने मारा ऐसा शॉट कि गेंद सीधे कार पर जाकर गिरी, होगा बड़ा फायदा

Asia Cup की मेजबानी जाने की खिसियाहट, वर्ल्ड कप में अड़ंगा डालने में जुटा पाकिस्तान! अब आजमाया नया पैंतरा

LBW का 3 मीटर रूल क्या कहता है?
आईपीएल की प्लेइंग कंडीशन में डीआरएस से जुड़ा 3 मीटर के रूल के मुताबिक, बल्लेबाज के पैर पर जब गेंद लगती है, अगर उस दौरान वो स्टम्प्स से 3 मीटर या उससे ज्यादा दूर है, तो वो आउट नहीं हो सकता है. रोहित का अगर वीडियो या तस्वीरें देखेंगे तो वो गेंद के पैड पर लगने के वक्त स्टम्प्स से काफी दूर खड़े नजर आ रहे हैं. यानी उनका मामला भी इसी नियम के तहत दिख रहा. ऐसे में उन्हें सिर्फ गेंद के स्टम्प्स से टकराने का हवाला देकर आउट देना गलत जान पड़ता है. क्योंकि वो स्टम्प्स से 3 मीटर दूर खड़े नजर आ रहे हैं. अब फैसला तो हो गया, मैच भी खत्म हो गया और अच्छा रहा कि मुंबई इंडियंस जीत गई. लेकिन, रोहित को एलबीडब्ल्यू आउट देने से नियम पर नए सिरे से बहस शुरू हो गई.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rohit sharma, Suryakumar Yadav

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*