Cricket World Cup News
नई दिल्ली. आईपीएल-2023 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स (CSK vs DC)को 27 रन से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग तय कर ली है. सीएसके के 11 मैचों के बाद सात जीत के साथ 15 अंक हैं, एमएस धोनी की टीम का लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था और उसे एक अंक से संतोष करना पड़ा था. बेशक,मैच में सीएसके ने लड़ृखड़ाते हुए 20 ओवर्स में 7 विकेट पर 167 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स के कदम 20 ओवर्स में 140 रन जाकर ही रुक गए और टीम को 27 रन की हार का सामना करना पड़ा.
बेशक प्रदर्शन के लिहाज से दिल्ली कैपिटल्स अब तक मौजूदा सीजन की सबसे कमजोर टीम साबित हुई है लेकिन एक समय यह सीएसके को कड़ा मुकाबला देती नजर आ रही थी. वास्तव में सीएसके की बैटिंग के दौरान, दो ओवर दिल्ली पर बेहद भारी पड़े और लो स्कोरिंग गेम का ‘मूमेंटम’धोनी की टीम की ओर शिफ्ट हो गया.
सीधी शब्दों में कहें तो सीएसके की बैटिंग के दौरान ललित यादव की ओर से फेंके गए पारी के 14वें ओवर में 23 और खलील अहमद की ओर से फेंके गए पारी के 19वें ओवर 21 रन पिटे. दो ओवर में बने यह 44 रन ही दिल्ली कैपिटल्स के लिए हार का कारण बने.
2023 में एक भी बार 200 रन तक नहीं पहुंची DC
इन दो ओवरों की बदौलत सीएसके का स्कोर 150 ही नहीं 160 के भी पार पहुंच गया जो लचर बैटिंग करने वाली दिल्ली के बूते के बाहर साबित हुआ. बता दें, DC ऐसी इकलौती टीम है जो 200 रन के आंकड़े को नहीं छू पाई है. 188 रन डेविड वॉर्नर की टीम का इस सीजन का सर्वोच्च सकोर है जो उसने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले माह, 29 अप्रैल को बनाया था.
वह दो ओवर जो दिल्ली कैपिटल्स पर पड़े भारी
14वां ओवर (गेंदबाज-ललित यादव): 13 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 4 विकेट पर 88 रन (औसत 6.76) था. डेवोन कोनवे, ऋतुराज गायकवाड़, मोईन अली और अजिंक्य रहाणे आउट हो चुके थे. शिवम दुबे और अंबाती रायुडू की जोड़ी क्रीज पर थी. यह ओवर स्पिनर ललित यादव ने फेंका जिसकी पहली और दूसरी गेंद पर शिवम दुबे ने छक्के और चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया. आखिरी गेंद पर रायुडू ने छक्का लगाया. ओवर में 23 रन बने और सीएसके का स्कोर छलांग लगाते हुए 88 रन से 111 रन तक पहुंच गया.
19वां ओवर (गेंदबाज-खलील अहमद): 18 ओवर के बाद सीएसके के स्कोर 6 विकेट पर 139 रन था और एमएस धोनी व रवींद्र जडेजा की जोड़ी क्रीज पर थी. खलील ने 19वां ओवर फेंका जिसकी तीसरी गेंद पर धोनी ने छक्का, चौथी पर चौका और आखिरी गेंद पर फिर छक्का जड़ा. ओवर में 21 रन बने और स्कोर 150 रन के पार पहुंच गया. 20 ओवर में सीएसके ने 169 रन बनाए.
यह स्कोर ऐसा रहा जो दिल्ली के बल्लेबाजों की ‘हैसियत’ से बाहर रहा.आईपीएल के इस सीजन में 11 मैचों में से छह में DC का स्कोर 150 रन से कम रहा है, ऐसे में सीएसके के 168 के स्कोर का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाजों ने समर्पण कर दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Delhi Capitals, IPL 2023
FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 12:33 IST
[ad_2]
Source link