Sai Sudharsan IPL 2

Cricket World Cup News

नई दिल्‍ली. आईपीएल (IPL) में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans)के लिए साई सुदर्शन (Sai Sudharsan) ‘चोखा सौदा’ साबित हुए हैं. GT ने 2022 सीजन के लिए सुदर्शन को 20 लाख रुपये की बेसप्राइज पर खरीदा था. पहले ही सीजन में चेन्‍नई के इस युवा खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया और अगले सीजन यानी 2023 के लिए भी जीटी ने उन्‍हें रिटेन करने का फैसला किया है. आईपीएल-2023 में तो सुदर्शन का प्रदर्शन टीम के करोड़ी प्‍लेयर्स पर भी भारी पड़ रहा है. 21 वर्ष के सुदर्शन ने गुजरात टाइटंस की ओर से 6 मैचों में एक बार नाबाद रहते हुए 44.60 के शानदार औसत से 223 रन (दो अर्धशतक)बनाए हैं और इस दौरान उनका स्‍ट्राइक रेट 125.28 का रहा है.

गुजरात टाइटंस के सनराइजर्स के खिलाफ (Gujarat Titans VS Sunrisers Hyderabad) सोमवार के मैच में सुदर्शन ने 36 गेंदों पर छह चौकों और एक छक्‍के की मदद से 47 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्‍होंने शुभमन गिल के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी निभाई जो कि आईपीएल के इस सीजन में GT की किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है.

छह मैचों में ही बना डाले 223 रन
बाएं हाथ के साई सुदर्शन इस समय रनों के मामले में गुजरात टाइटंस के 6वें नंबर के बल्‍लेबाज हैं. शुभमन गिल (13 मैचों में 576), कप्‍तान हार्दिक पंड्या (12 मैचों में 289), ऋद्धिमान साहा (13 मैचों में 275), डेविड मिलर (12 मैचों में 249) और विजय शंकर (10 मैचों में 234) ने ही उनसे ज्‍यादा रन बनाए हैं. यहां यह बात भी गौर करने लायक हैं कि सुदर्शन ने इन सभी पांचों बल्‍लेबाजों के मुकाबले कम मैच खेले हैं. सुदर्शन की खूबी बल्‍लेबाजी के दौरान उनका बेखौफ रवैया है और तेज गेंदबाजों की ‘छोटी’गेंदों पर भी पुल-हक शॉट खेलने से नहीं घबराते. आईपीएल-2021 में सुदर्शन को पांच मैच खेलने का ही मौका मिला था लेकिन इस मैचों में ही 36.25 के औसत और 127.19 के स्‍ट्राइक रेट से 145 रन बनाकर उन्‍होंने अपने खेल कौशल का लोहा मनवाया था. भारत के दिग्‍गज क्रिकेटर सुनील गावस्‍कर भी साई सुदर्शन की प्रतिभा के मुरीद हैं.

महान सुनील गावस्‍कर भी कर चुके हैं प्रशंसा
गावस्‍कर ने साई सुदर्शन की प्रशंसा करते हुए कहा कि पहली गेंद से ही तमिलनाडु का यह बैटर आत्‍मविश्‍वास से भरा नजर आता है. यह दिखाता है कि आने वाली चुनौतियों के लिए वे तैयार हैं.’सनी’ ने कहा कि सुदर्शन के बाद वे सभी कबिलियत है जो एक टॉप खिलाड़ी बनने के लिए होनी चाहिए और वह इस प्रदर्शन के चलते आगे टॉप के खिलाड़ी जरूर बनेंगे.’ साई अच्‍छे फील्डर भी हैं,जो टी20 फॉर्मेट में बेहद जरूरी होता है. दिल्‍ली कैपिटल्‍स के खिलाफ 4 अप्रैल के मैच में साई ने 48 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्‍कों की मदद से नाबाद 62 रन की पारी खेली थी जिसके लिएि उन्‍हें प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया था.

खेल विरासत में मिला
साई सुदर्शन का नाम सबसे पहले उस समय सुर्खियों में आया था तब तमिलनाडु प्रीमियर लीग में उन्‍हें 21.6 लाख रुपये की राशि में खरीदा गया. डोमिस्टिक सीजन में तमिलनाडु की ओर से शानदार प्रदर्शन के फलस्‍वरूप उन्‍हें यह कीमत मिली थी. 15 अक्‍टूबर 2001 को चेन्‍नई में जन्‍मे साई सुदर्शन खेल पृष्‍ठभूमि से संबंधित हैं. उनके मां राज्‍य स्‍तर की वालीबॉल प्‍लेयर रहीं हैं जबकि पिता अंतरराष्‍ट्रीय मुकाबलों में एथलेटिक्‍स में भारत का प्रतिनधित्‍व कर चुके हैं.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *