[ad_1]
नई दिल्ली. डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का आईपीएल-2023 अब तक निराशाजनक रहा है. टीम अब तक अपने सात मैचों में से 5 हार चुकी है और 4 अंकों के साथ अंकतालिका में सबसे नीचे है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए हर गुजरते मैच के साथ प्लेऑफ की राह बेहद मुश्किल होती जा रही है. दिल्ली को अपना अगला मैच शनिवार, 29 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है. यह टूर्नामेंट की मौजूदा सीजन की दो सबसे फिसड्डी टीमों के बीच का मुकाबला है और इसमें हारने वाली टीम के लिए आगे की राह और मुश्किलभरी हो जाएगी.
दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो क्रिकेट के जानकार इसके खराब प्रदर्शन का कारण बिना किसी प्लानिंग के प्लेयर्स के चयन को मान रहे हैं. पृथ्वी शॉ, मनीष पांडे, मिचेल मॉर्श, सरफराज खान और खलील अहमद कुछ प्लेयर्स के फॉर्म ने इस स्थिति को और बिगाड़ दिया हैं.
बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों में फ्लॉप
दिल्ली कैपिटल्स प्रबंधन ने ऑस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिचेल मॉर्श (Mitchell Marsh ) को 6.50 करोड़ की भारीभरकम राशि में खरीदा था.मिचेल फिलहाल न तो बल्ले और न ही गेंद से टीम में अपनी उपयोगिता को साबित कर पाए हैं.5 मैचों की पांच पारियों में मिचेल मॉर्श ने महज 31 रन (औसत 6.20 और स्ट्राइक रेट 93.93)बनाए हैं. दो बार तो वे अपना खाता भी नहीं खोल सके. गेंदबाजी में भी लगभग ऐसी ही स्थिति है. पांच मैचों में 9.1 ओवर में उन्होंने 83 रन देकर तीन विकेट लिए है और उनका गेंदबाजी औसत (27.66) और स्ट्राइक रेट (9.05) दोनों ही निराशाजनक है. सीधे शब्दों में कहें तो साढ़े छह करोड़ रुपये का यह खिलाड़ी अब तक टीम को बेहद महंगा पड़ा है.
वॉर्नर और अक्षर पटेल पर जरूरत से ज्यादा निर्भर
वैसे कप्तान डेविड वॉर्नर, हरफनमौला अक्षर पटेल और तेज गेंदबाज एनरिक नोर्किया व ईशांत शर्मा को छोड़ दें तो अन्य खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी निराश करने वाला ही है. डेविड वॉर्नर इस समय टीम की ओर से सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (306 रन) हैं, वे ऑरेंज कैप की दावेदारी में भी है जबकि अक्षर पटेल ने गेंद और बल्ले (182 रन और 6 विकेट) से उपयोगिता साबित की है. वॉर्नर और अक्षर के अलावा मनीष पांडे ही इस सीजन में टीम की ओर से 100 से अधिक रन (131 रन) बना पाए हैं. पृथ्वी शॉ ने छह मैचों में 47 और सरफराज ने तीन मैचों में 44 रन बनाकर निराश ही किया है.
गेंदबाजी में कुलदीप यादव (7 मैचों में सात विकेट) टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं जबकि अक्षर पटेल और नोर्किया ने छह-छह विकेट लिए हैं. जाहिर सी बात है,आगे मैचों में अच्छे प्रदर्शन के लिए डीसी के सभी प्लेयर्स को अपने खेल के स्तर को ऊंचा उठाना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Delhi Capitals, IPL 2023, Mitchell Marsh
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 15:51 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply