Home » World Cup News » IPL 2023, DC vs CSK | आज IPL 2023 का एक और Double Header Day, दोपहर 3:30 बजे होगा इस सीजन का 67वां मुकाबला CSK vs DC, जानिए दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

IPL 2023, DC vs CSK | आज IPL 2023 का एक और Double Header Day, दोपहर 3:30 बजे होगा इस सीजन का 67वां मुकाबला CSK vs DC, जानिए दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम

Today, another Double Header Day of IPL 2023, CSK vs DC will be the 67th match of this season at 3 30 pm, know the names of the players involved in both the teams.

आज शनिवार, 20 मई को IPL 2023 का एक और Double Header Day है। जिसमें पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली के अरुण जेटली अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में Delhi Capitals vs Chennai Super Kings के बीच (DC vs CSK IPL 2023 Arun Jaitley Cricket Stadium Delhi) में खेला जाएगा। टॉस दोपहर 3:00 बजे होगा और मुकाबला आधा घंटे बाद 3:30 बजे आरंभ होगा। 

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में DC ने अब तक कुल खेले 13 मैचों में 5 में जीत हासिल की और 8 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में 10 प्वाइंट्स और -0.572 के नेट रन रेट के साथ 9वें पायदान पर है। 

यह भी पढ़ें

जबकि, Chennai Super Kings (CSK) की टीम ने अब तक खेले कुल 13 मैचों में 7 में जीत हासिल की है और 5 मुकाबलों में हार और 1 मैच बेनतीजा होने के कारण IPL 2023 Points Table में 15 पॉइंट और +0.381 नेट रन रेट के साथ 2रे नंबर पर मौजूद है।

गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में आज CSK vs DC का यह दूसरा मुकाबला है। पहला मैच 10 मई को चेन्नई के चिदंबरम स्टेडियम में (CSK vs DC IPL 2023 MA Chidambaram Stadium Chennai) खेला गया था। जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से पटखनी दी थी। वह IPL 2023 का 55वां मैच था। 

आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-

चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings CSK IPL 2023 Team)

एमएस धोनी (MS Dhoni Captain Wicket-keeper), रवींद्र जडेजा, डेवोन कॉनवे, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दूबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, आकाश सिंह, मतीशा पथिराना, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी , महेश ठीकशाना, अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शैक रशीद, निशांत सिंधु, अजय मंडल, भगत वर्मा, सिसंडा मागला।

दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals DC IPL 2023 Team)

अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, डेविड वार्नर (David Warner Captain), मिचेल मार्श, सरफराज खान, कमलेश नागरकोटी, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश ढुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीन दुबे, लुंगी एनगिडी , विक्की ओस्तवाल, अमन खान, फिल सॉल्ट, ईशांत शर्मा, मुकेश कुमार, मनीष पांडे, रिले रोसौव, अभिषेक पोरेल।

-विनय कुमार



Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*