[ad_1]
आज दोपहर 3:30 बजे कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में GT vs KKR का संग्राम होगा। टॉस 3 बजे होगा और मुकाबला आधा घंटा बाद 3:30 बजे आरंभ होगा।
गौरतलब है कि इस ताज़ा सीजन में अब तक खेले 7 मैचों के बाद 5 जीत और 2 हार के बाद GT की टीम IPL 2023 Points Table में 10 प्वाइंट्स के साथ तीसरे पायदान पर है। और, उसका नेट रन रेट +0.580 है।
यह भी पढ़ें
जबकि, इस सीजन में लगातार 4 मैच हारने के बाद 26 अप्रैल को KKR ने आठवें मैच में RCB को 21 रनों से हराया था और उसे इस ताज़ा सीजन में तीसरी जीत नसीब हुई थी। फिलहाल, KKR की टीम अब तक खेले 8 मैचों में 3 जीत और 5 हार के साथ 6 प्वाइंट्स लेकर प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर है। KKR का नेट रन रेट -0.027 है।
आपको याद दिला दें कि इस सीजन में KKR vs GT के बीच आज दूसरी भिड़ंत है। पहली भिड़ंत 9 अप्रैल को हुआ था, जिसमें KKR ने GT को 3 विकेट से हराया था। आज GT उस हार का बदला लेना चाहेगी।
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT IPL 2023 Team)
हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya Captain), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, ऋद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे, जयंत यादव , आर साई किशोर, नूर अहमद, केन विलियमसन, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल, मोहित शर्मा।
कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders KKR IPL 2023 Team)
नितीश राणा (Nitish Rana Captain), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लोकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, नारायण जगदीसन, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा , डेविड वाइज, कुलवंत खेजरोलिया, मनदीप सिंह, लिटन दास, जेसन रॉय।
-विनय कुमार
[ad_2]
Source link