IPL 2023 | IPL 2023 में ‘चेन्नई सुपर किंग्स’ की फुल स्क्वॉड, जानिए किस खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने बनाया किस कीमत पर अपना


chennai-super-kings-fast-bowler-kyle-jamieson-out-of-ipl-2023-due-to-injury-watch-video

-विनय कुमार

IPL के इतिहास में 4 बार चैंपियन रही Chennai Super Kings (CSK) की टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni Captain CSK IPL 2023) के लिए IPL 2023 का सीज़न बतौर खिलाड़ी आखिरी सीज़न बताया जा रहा है। ऐसे में CSK हर हाल में इस सीज़न को अपने नाम करना चाहेगी। जिसके लिए उनके स्क्वॉड में एक से बढ़कर एक अनुभवी और युवा खिलाड़ियों का कॉम्बिनेशन है। आइए जानें CSK में शामिल खिलाड़ियों के नाम और कितनी कीमत में उन्हें अपना बनाया फ्रेंचाइजी ने। 

रिटेन किए गए प्लेयर्स

एमएस धोनी (MS Dhoni, Captain 12 करोड़ रुपये), डेवोन कॉनवे (10 करोड़ रुपये), रुतुराज गायकवाड़ (6 करोड़ रुपये), अंबाती रायडू (6.25 करोड़ रुपये), सुभ्रांशु सेनापति (20 लाख रुपये), मोईन अली (8 करोड़ रुपये), शिवम दूबे (4 करोड़ रुपये), राजवर्धन हैंगरगेकर (15 लाख रुपये), ड्वेन प्रिटोरियस (50 लाख रुपये), मिचेल सेंटनर (1.9 करोड़ रुपये), रवींद्र जडेजा (16 करोड़ रुपये), तुषार देशपांडे (40 लाख रुपये), मुकेश चौधरी (20 लाख रुपये), मथीशा पथिराना (20 लाख रुपये), सिमरजीत सिंह (20 लाख रुपये), दीपक चाहर (14 करोड़ रुपये), प्रशांत सोलंकी (12 लाख रुपये), महेश थीक्षणा (70 लाख रुपये)

यह भी पढ़ें

ताज़ा नीलामी में खरीदे गए प्लेयर्स 

अजिंक्य रहाणे (50 लाख रुपये), शैक रशीद (20 लाख रुपये), बेन स्टोक्स (16.25 करोड़ रुपये), निशांत सिद्धू (60 लाख रुपये), काइल जैमीसन (1 करोड़ रुपये), भगत वर्मा (20 लाख रुपये)।





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *