IPL 2023 | LSG ने IPL 2023 के लिए लॉन्च की टीम की नई Jersey, देखें वीडियो, ‘इस’ दिन इन दो टीमों के बीच होगा नए सीजन का पहला मुकाबला


LSG New Jersey

IPL 2023 का सीज़न करीब आ रहा है। इस सीजन के लिए सभी टीमें अपनी अपनी तैयारियों में लग गई हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants LSG New Jersey IPL 2023) ने नई जर्सी लांच की। नई  जर्सी लॉन्च के मौके पर BCCI के सेक्रेटरी जय शाह, टीम के मालिक संजीव गोयंका, मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान के एल राहुल (KL Rahul Captain LSG) मौजूद थे।

LSG ने अपने ऑफिशल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “नया रंग, नया जोश, नई उम्मीद, नया अंदाज़”

यह भी पढ़ें

गौरतलब है कि IPL 2022 के सीज़न में LSG ने अपना पहला सीज़न खेला था और बेहतरीन प्रदर्शन किया था।  टीम अपने पहले ही सीजन में एलिमिनेटर राउंड तक पहुंची।  IPL 2023 का आगामी सीज़न 31 मार्च से आरंभ होगा। सीज़न का पहला मैच 31 मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। और, मैदान में भिड़ंत होगी गुजरात जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच (Gujarat Giants vs Chennai Super Kings IPL 2023)।

विनय कुमार





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *