IPL 2023, LSG Launch New Jersey


lucknow-super-giants-launch-new-jersey-before-ipl-2023-kl-rahul-cricket-team-2023

नयी दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (IPL 2023) का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। इस सीजन का पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस (CSK vs GG) के बीच खेला जाने वाला है। वहीं, दूसरा मैच 1 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स (DC vs LSG) के बीच होगा। लेकिन, अब लखनऊ ने अपने पहले ही मैच से पहले बड़ा फैसला लिया है। 

यह भी पढ़ें

इस महीने के आखिर में आईपीएल का धमाकेदार आगाज होने वाला है। इससे पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने अपनी नई जर्सी लॉन्च की है। अब लखनऊ की टीम एकदम नए अवतार में नजर आएगी। पिछले साल लखनऊ के खिलाड़ी  हरे-नीले रंग की जर्सी में नज़र आए थे। लेकिन, इस साल लखनऊ की टीम गहरे नीले रंग में दिखेगी। 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नई जर्सी की फोटो जारी कर दी है। जर्सी की लॉन्चिंग इवेंट में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, लखनऊ फ्रेंचाइजी के मालिक संजीव गोयनका, टीम के मेंटर गौतम गंभीर और कप्तान केएल राहुल इस खास मौके पर मौजूद थे। 

लखनऊ की टीम की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है। पिछले साल केएल राहुल की कप्तानी में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने 16 मैचों में 11 मैच जीते थे। 

लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम: 

केएल राहुल (कप्तान), आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, आवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, निकोलस पूरन, जयदेव उनादकट, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, नवीन उल हक, युद्धवीर चरक। 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *