Home » World Cup News » IPL 2023, LSG vs PBKS | आज Mohali के मैदान में छिड़ेगी LSG vs PBKS में जंग, इस Playing 11 के उतरेंगी दोनों टीमें, जानिए कौन होंगे Impact Players

IPL 2023, LSG vs PBKS | आज Mohali के मैदान में छिड़ेगी LSG vs PBKS में जंग, इस Playing 11 के उतरेंगी दोनों टीमें, जानिए कौन होंगे Impact Players

[ad_1]

LSG vs PBKS, IPL 2023

PTI Photo

आज शाम मोहाली में पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच (Mohali LSG vs PBKS IPL 2023) संग्राम होगा। दोनों टीमें टक्कर की हैं। प्वाइंट्स टेबल में दोनों के 8 प्वाइंट्स हैं, लेकिन ज़रा बेहतर नेट रन रेट की वजह से LSG चौथे पायदान पर है और PBKS छठे। अपने पिछले मैच में MI के खिलाफ मिली जीत के साथ PBKS मैदान में ताल ठोकेगी। अगर आज PBKS जीत गई, तो प्वाइंट्स टेबल में कम से कम दो पायदान की छलांग लगा सकती है, बशर्ते बड़ी जीत हो।

आइए जानें आज किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगी ये दोनों टीमें। 

आज PBKS का सामना कर रही LSG अपना पिछके मैच में GT से मिली हार के ताज़ा घाव के साथ हर हाल में जीतने का जुनून लेकर उतरेगी। आपको याद दिला दें कि LSG को GT ने पिछले मैच में लो स्कोरिंग मैच में भी हरा दिया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मैच में लखनऊ  सुपर जायंट्स 135 रनों के टारगेट को नहीं छू सकी थी। 

यह भी पढ़ें

आइए जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन और इम्पैक्ट प्लेयर के नाम-

PBKS Possible Playing 11 vs LSG

प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन (Sam Curran Captain), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हरप्रीत सिंह भाटिया, शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, कगीसो रबाडा। 

इम्पैक्ट प्लेयर : भानुका राजापक्षे, अथर्व तायडे।

LSG Possible Playing 11 vs PBKS 

क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (KL Rahul Captain), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान।

इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़।

विनय कुमार



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*