[ad_1]
आज आईपीएल के ताज़ा सीज़न का 43वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जाएगा। एक तरफ़ LGS के कप्तान केएल राहुल की सेना की टुकड़ी होगी, तो दूसरी तरफ़, RCB के कप्तान फाफ डु प्लेसिस की बटालियन। आइए जानें अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच का मिजाज़ और क्या बोलता है आज के।मौसम का अनुमान।
गौरतलब है कि IPL 2023 में RCB vs LSG का यह दूसरी बार आमना सामना होने जा रहा हैं। मैच शाम साढ़े सात बजे आरंभ होगा। आपको याद दिला दें कि 10 अप्रैल को अपने पिछले मैच में RCB को LSG से एक विकेट मिली थी। उस फ़ोटो फिनिश हार का बदला आज RCB ज़रूर लेना चाहेगी।
RCB vs LSG IPL 2023 पिच रिपोर्ट Ikana
इकाना के अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच गेंदबाजी के लिए काफी मददगार कही जाती है। पिच पर काली मिट्टी होने की वजह से फ़ास्ट बोलर्स विकेट चटकाने में खतरनाक साबित हो सकते हैं। स्पिनर्स की गेंदों को भी स्विंग मिल सकती है। इस मैदान पर बाउंड्री पर गेंद भेजना ज्यादा आसान नहीं होगा।
माना जा रहा है कि आज के मुकाबले में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी चुन सकती है। आज का मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। गौरतलब है कि इस पिच पर अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल स्कोर 196 रन रहा है।
यह भी पढ़ें
ऐसा रहेगा आज मौसम का हाल
गौरतलब है कि आज सुबह से ही लखनऊ के आकाश में छिटपुट बादल मंडरा रहे हैं। मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मैच के दौरान बारिश होने के फिफ्टी फिफ्टी चांस हैं।
दोनों की टीम
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB IPL 2023)
विराट कोहली, फाफ डु लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, हर्षल पटेल, आकाश दीप, फिन एलन, कर्ण शर्मा, अनुज रावत, माइकल ब्रेसवेल, सिद्दार्थ कौल, सोनू यादव, मनोज भांडगे, वेयन पार्नेल, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा।
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG IPL 2023)
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जयदेव उनादकट, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अमित मिश्रा, आयुष बडोनी, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, स्वप्निल सिंह, कृष्णप्पा गौतम, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, युद्धवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव।
-विनय कुमार
[ad_2]
Source link