[ad_1]
मुंबई: सोमवार को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब किंग्स (KKR vs PBKS) को हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीद को बरक़रार रखा। इस मैच में जीत हासिल करते ही केकेआर (KKR) पॉइंट्स टेबल पर पांचवें नंबर पर पहुंच गई है। वहीं, मैच के बाद केकेआर ने अपने कप्तान नितीश राणा (Nitish Rana) का एक स्पेशल वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपनी माँ को गले लगाते दिखाई दे रहे हैं।
कोलकाता के जीत में नितीश राणा (Nitish Rana) का अहम योगदान रहा है। उन्होंने शानदार पारी खेलते हुए 38 गेंदों पर 51 रन बनाये, इस दौरान उनके बल्ले से छह चौके और एक छक्का निकला। इस शानदार मैच के बाद केकेआर ने नितीश रहा का एक प्यार वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपने होटल रूम में जाते दिखाई दे रहे हैं। रूम के पास पहुंचने के बाद उनकी माँ दरवाजा खोलती हैं और नितीश प्यार से उन्हें गले लगा लेते हैं। केकेआर ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘रात का अंत मम्मी के प्यार के साथ।’
केकेआर द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर किया गया यह वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। कई लोग इस वीडियो पर कमेंट्स भी कर रहे हैं। एक फैन ने कमेंट में लिखा, ‘माँ का प्यार एक इमोशन है।’
यह भी पढ़ें
मैच की बात करें तो, पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर 179 रन बनाये। पंजाब द्वारा दिए गए लक्ष्य को केकेआर ने हासिल करते हुए यह मैच अपने नाम कर लिया।
[ad_2]
Source link
Leave a Reply