आज शाम 7:30 बजे IPL 2023 सीज़न का 66वां मैच PBKS vs RR हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा और मैच आधा घंटे बाद 7:30 बजे आरंभ होगा। आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम।
गौरतलब है कि IPL 2023 के ताज़ा सीजन में PBKS ने अब तक कुल खेले 13 मैचों में 6 में जीत हासिल की है और 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। फिलहाल, IPL 2023 के प्वॉइंट्स टेबल में 12 प्वाइंट्स और -0.308 के नेट रन रेट के साथ 8वें पायदान पर है।
जबकि, Rajasthan Royals (RR) की टीम ने अब तक खेले कुल 13 मैचों 6 में जीत हासिल की है और 7 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। IPL 2023 Points Table में RR की टीम 12 प्वाइंट्स और +0.140 नेट रन रेट के साथ 6ठे नंबर पर है।
यह भी पढ़ें
आइए जानें दोनों टीमों में शामिल खिलाड़ियों के नाम-
राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals RR IPL 2023 Team)
संजू सैमसन (Sanju Samson Captain), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमेयर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर (Wicket-keeper), ध्रुव जुरेल, रियान पराग, संदीप शर्मा , ट्रेंट बोल्ट, ओबेड मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, केसी करियप्पा, जेसन होल्डर, डोनोवन फरेरा (Wicketkeeper), कुणाल राठौर, एडम ज़म्पा, केएम आसिफ, मुरुगन अश्विन, आकाश वशिष्ठ, अब्दुल पीए, जो रूट।
पंजाब किंग्स (Punjab Kings PBKS IPL 2023 Team)
शिखर धवन (Shikhar Dhawan Captain), शाहरुख खान, मैथ्यू शॉर्ट, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, गुरनूर सिंह, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व तायडे, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, बलतेज सिंह, कगिसो रबाडा, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर , सैम कर्रन, सिकंदर रजा, हरप्रीत भाटिया, विद्वाथ कावेरप्पा, शिवम सिंह और मोहित राठे।
-विनय कुमार