Home » Cricket » IPL 2023 Points Table: केकेआर ने जीत के बाद नहीं लगाई छलांग, 8वें स्थान पर काबिज, क्या है हैदराबाद की हालत? Cricket World Cup News

IPL 2023 Points Table: केकेआर ने जीत के बाद नहीं लगाई छलांग, 8वें स्थान पर काबिज, क्या है हैदराबाद की हालत? Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

केकेआर ने हैदराबाद को उनके घर में दी शिकस्त.
अंतिम ओवर में हैदराबाद को मिली 5 रन से हार.

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में प्लेऑफ में पहुंचने के लिए टीमें लगातार जद्दोजहत कर रहीं हैं. प्लेऑफ के करीब आने के साथ हर मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल देखने को मिलता है. जिसके बाद नीचे बैठी टीमों के लिए हर मुकाबला करो या मरो की स्थिति के समान हो चुका है. 9वें स्थान पर बैठी हैदराबाद की टीम ने होम ग्राउंड पर केकेआर (KKR vs SRH) को टक्कर दी. इस मैच में कोलकाता ने अपना झंडा फहराया लेकिन टीम को जीत का कोई बड़ा फायदा नहीं मिला है.

हैदराबाद के खिलाफ मैच से पहले केकेआर की हालत बेहद खराब नजर आई है. टीम को पिछले 7 मैच में केवल 2 मुकाबलों में जीत मिली है. नितीश राणा एंड कंपनी ने हैदराबाद को 5 रन से करारी शिकस्त दी. इस जीत के बाद प्वाइंट्स टेबल में केकेआर के स्थान पर कोई इजाफा देखने को नहीं मिला है. टीम 8 अंक के साथ 8वें स्थान पर काबिज हैं, वहीं हैदराबाद के नाम भी 8 अंक हैं लेकिन बेहतर रन रेट के चलते केकेआर उससे एक स्थान ऊपर है. केकेआर ने 10 मैच खेले हैं जिसमें 4 मैच में टीम को जीत मिली है जबकि 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. जबकि हैदराबाद ने 9 में से 3 मैच अपने नाम किए हैं. इस मैच के बाद दोनों टीमों के स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

रोमांच से भरा रहा मैच

कभी सोता था जिस मैदान के बाहर, उसी पर जड़ा पहला IPL शतक, पहचाना आपने?

केकेआर और हैदराबाद के बीच मुकाबले में रोमांच चरम पर देखने को मिला. इस मैच में अंतिम गेंद तक लड़ाई चली. एक समय पर हैदराबाद की मुठ्ठी में मैच पूरी तरह से आ चुका था. लेकिन आखिरी ओवर में वरुण चक्रवर्ती ने अपनी फिरकी में अब्दुल समद को फंसा लिया और जीत टीम की झोली में डाल दी. हैदराबाद की तरफ 173 रन के टारगेट का पीछा करते हुए से कप्तान एडेन मार्करम ने 41 रन बनाए जबकि हेनरिक क्लासेन ने 20 गेंद में 36 रन की पारी खेलकर मैच में पकड़ बनाई थी. लेकिन दोनों बैटर्स के आउट होते ही निचले क्रम ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया.

Tags: Aiden Markram, IPL 2023, KKR vs SRH

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*