RR vs CSK Match

[ad_1]

हाइलाइट्स

IPL 2023 के 37वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराया
राजस्थान की जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव, सीएसके को नुकसान

नई दिल्ली. Indian Premier League का 16वां सीजन आधा हो चुका है. लीग स्टेज के 35 से ज्यादा मैच हो चुके हैं और प्लेऑफ की रेस बड़ी दिलचस्प हो गई है. सभी 10 टीमें कम से कम 7 खेल चुकी हैं. लेकिन, अब भी प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हैं. हर मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हो रहा है. 6 टीमों के बीच रस्साकशी चल रही है. राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जयपुर में हुए आईपीएल 2023 के 37वें मुकाबले के बाद भी ऐसा ही हुआ. महेंद्र सिंह धोनी की सीएसके को इस सीजन में दूसरी बार राजस्थान रॉयल्स ने हराया. इस एक हार से सीएसके की नंबर-1 की कुर्सी छीन गई और राजस्थान फिर से अंक तालिका में टॉप पर आ गया.

संजू सैमसन की अगुआई वाली राजस्थान रॉयल्स ने यशस्वी जायसवाल की 77 रन की तूफानी पारी के दम पर 202 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया था. इसका पीछा करते हुए महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स 6 विकेट पर 170 रन ही बना सकी और राजस्थान ने ये मुकाबला 32 रन से जीता. एडम जाम्पा ने 3 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए.

राजस्थान रॉयल्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर
आईपीएल के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 8 मैच में 5वीं जीत दर्ज की और गुजरात टाइटंस के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के साथ 10 नंबरी बन गई. मतलब अब अंक तालिका की टॉप-3 टीमों के बराबर 10 अंक हो गए हैं. राजस्थान का नेट रन रेट पहले से ही गुजरात और चेन्नई सुपर किंग्स से अच्छा था और सीएसके पर 32 रन से जीत दर्ज करने के बाद वो और बेहतर हो गया. इसी वजह से सीएसके और गुजरात टाइटंस के बराबर 10 अंक होने के बावजूद राजस्थान टेबल टॉपर बन गया.

IPL Points table

एक हार से सीएसके को हुए 2 नुकसान
वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार 3 जीत के बाद राजस्थान से मैच गंवाना पड़ा है. इससे न सिर्फ उसका पहला स्थान छिना है, बल्कि नेट रन रेट में भी टीम पिछड़ी है और सीधे तीसरे स्थान पर आ गई है. दूसरे नंबर पर गुजरात टाइटंस है, उसके 7 मैच में 5 जीत के साथ 10 अंक हैं. लेकिन, नेट रन रेट (0.580) चेन्नई सुपर किंग्स (0.376) से बेहतर है. गुजरात ने राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स से एक मैच कम खेला है.

PAK vs NZ: दोनों टीमों के ओपनर ने ठोके शतक, पर पाकिस्तान पहला मैच जीता, वनडे में पूरी की 500वीं जीत

तीन टीमों के बराबर 10 अंक
आईपीएल 2023 का 38वां मुकाबला शुक्रवार को पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगा. इस मैच को जीतने वाली टीम भी 10 अंकों वाले ग्रुप में शामिल हो जाएगी. यानी राजस्थान, चेन्नई और गुजरात के बाद चौथी टीम के 10 अंक हो जाएंगे. अगर लखनऊ जीत दर्ज करती है तो वह चौथे से दूसरे स्थान तक पहुंच सकती है. क्योंकि उसका नेट रन रेट (0.547), गुजरात के बराबर ही है. वहीं, पंजाब किंग्स भी लखनऊ को हराक छठे स्थान से टॉप-4 में एंट्री मार सकती है.

Tags: CSK vs RR, Gujarat Titans, IPL 2023, Ipl points table, Ms dhoni, Sanju Samson

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *