Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
IPL 2023 के पॉइंट्स टेबल में हुआ बड़ा बदलाव
केकेआर की प्लेऑफ की राह हुई बड़ी मुश्किल
IPL 2023 Updated Points Table: आईपीएल 2023 में 11 मई (गुरुवार) तक लीग स्टेज के 70 में से 56 मैच पूरे हो चुके हैं. लेकिन, अभी भी प्लेऑफ की तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हुई है. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर है, तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स 15 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर है. एक दिन पहले कोलकाता नाइट राइडर्स पर 9 विकेट से धमाकेदार जीत करने वाली राजस्थान रॉयल्स ने भी शान से टॉप-3 में एंट्री कर ली है.
राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 150 रन के टारगेट को 41 गेंद रहते 1 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया था. इस जीत के कारण रॉयल्स का नेट रन रेट भी काफी बेहतर हो गया और टीम पांचवें स्थान से सीधे तीसरे पर पहुंच गई. इस वजह से मुंबई इंडियंस को चौथे और लखनऊ सुपर जायंट्स को पांचवें पायदान पर आना पड़ा.
अब राजस्थान के 12 मैच में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं. उसका नेट रन रेट (0.633) हो गया, जो दूसरे स्थान पर काबिज चेन्नई सुपर किंग्स (0.493) से भी बेहतर है. मुंबई इंडियंस के भी 11 मैच से राजस्थान के बराबर 12 अंक हैं. पर नेट रन रेट (-0.255) होने के कारण मुंबई चौथे स्थान पर है.
केकेआर की प्लेऑफ की राह मुश्किल
दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स से मैच हारने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स एक स्थान नीचे लुढ़ककर छठे से 7वें स्थान पर आ गई है. केकेआर की हार का रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फायदा हुआ और वो एक स्थान ऊपर आ गई है. फिलहाल आरसीबी छठे स्थान पर है. 3 टीमों बैंगलोर, कोलकाता और पंजाब के एक बराबर 10 अंक हैं. एक हार से केकेआर को बड़ा नुकसान है. उसके 12 मैच से 10 अंक हैं और अधिकतम वो 14 अंक तक पहुंच सकता है. जबकि पंजाब किंग्स और बैंगलोर के 3-3 मैच मैच हैं. यानी अधिकतम दोनों टीमें 6 अंक और हासिल कर ससकती हैं और 16 अंक तक पहुंच सकती है.
ऐसे में केकेआर की प्लेऑफ की राह एक हार से मुश्किल हो गई है. अब कोलकाता को अपने बाकी बचे दोनों मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे. साथ ही बाकी टीमों के नतीजों पर भी निर्भर रहना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chennai super kings, Gujarat Titans, IPL 2023, Ipl points table, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, RR vs KKR
FIRST PUBLISHED : May 12, 2023, 08:20 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply