[ad_1]
मंगलवार, 16 मई को लखनऊ के भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम इकाना में IPL 2023 के ताज़ा सीजन का 63वां मैच खेला गया। मैदान में LSG vs MI का संग्राम था। बेहद रोमांचक मैच में LSG के युवा गेंदबाज़ों ने जीत को MI के जबड़े से छीन लिया।
T20 Cricket में जीत के लिए बल्लेबाज़ी का जितना बड़ा रोल होता है, गेंदबाजी भी बाज़ी पलटने में उतना ही अहम भूमिका निभाती है। लखनऊ के मैदान में इस बात को LSG के गेंदबाज़ों ने एक बार फिर साबित किया।
गौरतलब है कि IPL में सीज़न में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले को Purple Cap से सम्मानित किया जाता है। आइए जानें IPL 2023 में अब तक खेले गए कुल 63 मैचों में कौन हैं ‘पर्पल कैप’ की रेस में टॉप-10 गेंदबाज़।
यह भी पढ़ें
1. Mohammed Shami (GT) :
विकेट – 23
मैच – 13
ओवर – 51
बेस्ट -4/11
रन दिए – 385
2. राशिद खान (GT)
विकेट – 23
मैच – 13
ओवर – 52
बेस्ट -4/30
रन दिए – 414
3. युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) (RR)
विकेट – 21
मैच – 13
ओवर – 48.5
बेस्ट -4/17
रन दिए – 392
4. पीयूष चावला (Piyush Chawla) MI
विकेट – 20
मैच – 13
ओवर – 50
बेस्ट – 3/22
रन दिए – 383
5. वरूण चक्रवर्ती (Varun Chakravarthy) KKR
विकेट – 19
मैच – 13
ओवर – 48.4
बेस्ट -4/15
रन दिए – 391
6. तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) CSK
विकेट – 19
मैच – 13
ओवर – 44.5
बेस्ट – 3/45
रन दिए – 439
7. मोहित शर्मा (Mohit Sharma) GT
विकेट – 17
मैच – 10
ओवर – 30.5
बेस्ट -4/28
रन दिए – 230
8. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) CSK
विकेट – 16
मैच – 13
ओवर – 45
बेस्ट – 3/20
रन दिए – 325
9. मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) RCB
विकेट – 16
मैच – 12
ओवर – 42
बेस्ट – 4/21
रन दिए – 326
10. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) PBKS
विकेट – 16
मैच – 12
ओवर – 44.5
बेस्ट -4/29
रन दिए – 432
यानी, फिलहाल 13 मैचों बाद गुजरात टाइटंस के खतरनाक तेज़ गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammad Shami Gujarat Titans GT IPL 2023 Orange Cap) 23 विकेट लेकर थोड़ा बेहतर औसत की वजह से टॉप पर मौजूद हैं। और, 23 विकेट के साथ मामूली औसत के अंतर से उसी टीम के घातक स्पिनर राशिद ख़ान (Rashid Khan GT IPL 2023 Orange Cap) दूसरे पायदान पर हैं।
अब तक खेले गए कुल मैचों में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans GT IPL 2023) Points Table में 13 मैचों 9 जीत और 4 हार के बाद 18 प्वाइंट्स के साथ टॉप पर है। और, IPL 2023 के Play-off में एंट्री लेने वाली पहली टीम बन चुकी है। ऐसे में मोहम्मद शमी और राशिद ख़ान दोनों के पास अभी और मौके हैं, जब वे और विकेट चटकाकर पर्पल कैप पर कब्ज़ा जमाने की दौड़ लगा सकते हैं।
-विनय कुमार
[ad_2]
Source link
Leave a Reply