Home » World Cup News » IPL 2023, Sanju Samson | जीता हुआ मैच गंवाने के बाद गुस्से में नज़र आए संजू सैमसन, सरेआम इस खिलाड़ी की लगा दी क्लास

IPL 2023, Sanju Samson | जीता हुआ मैच गंवाने के बाद गुस्से में नज़र आए संजू सैमसन, सरेआम इस खिलाड़ी की लगा दी क्लास

[ad_1]

Sanju Samson was seen in anger after losing the match, this player was openly criticized

मुंबई: रविवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (RR vs SRH) के बीच काफी रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान रॉयल महज एक नो बॉल के कारण यह मैच गंवा बैठा। यह मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) काफी गुस्से में नज़र आए। हैदराबाद को मैच जीतने के लिए आखिरी बॉल में 5 रनों की दरकार थी। वहीं, मैच का आखिरी ओवर राजस्थान के गेंदबाज संदीप शर्मा डाल रहे थे। 

संदीप के आखिरी बॉल पर हैदराबाद के अब्दुल समद ने शॉट खेला, जो सीधे जोस बटलर के हाथों में गया। राजस्थान की टीम मैच जीतने का जश्न ही मना रही थी कि तभी नोबॉल का सायरन बज गया। इसके बाद अगली गेंद पर समद ने छक्का लगाकर अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। एक नो बॉल के कारण राजस्थान रॉयल्स जीता हुआ मैच हार गए।

यह भी पढ़ें

मैच हारने के बाद राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन काफी भड़क गए। उन्होंने अपनी टीम की जमकर क्लास लगाई। मैच के बाद संजू ने कहा, ‘मुझे संदीप पर भरोसा था। उसने हमें ऐसी ही स्थिति चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच जिताया था। उसने आज फिर ऐसा किया लेकिन उस नो-बॉल ने हमारे नतीजे को बर्बाद कर दिया। IPL आपको यही देता है, इस तरह के मैच IPL को खास बनाते हैं।’

संजू सैमसन (Sanju Samson) ने कहा, ‘हमने इस विकेट पर बड़ा स्कोर बनाने के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी की, लेकिन मुझे लगता है कि सनराइजर्स हैदराबाद ने हमसे ज्यादा समझदारी से बल्लेबाजी की, जिसका श्रेय उन्हें जाता है। इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं, यह एक नो बॉल है। आप इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। संदीप जानता है कि उसे क्या करना है। हो सकता है कि कुछ सेकंड के लिए मानसिकता में थोड़ा बदलाव हो, जब आपको लगे कि काम हो गया, हर कोई जश्न मना रहा था, लेकिन मुझे लगता है कि इस खेल की यही प्रकृति है, आप उस समय लाइन नहीं लगा सकते। सच कहूं तो जीवन में इस प्रारूप को खेलना कभी आसान नहीं होता, खासकर इस टूर्नामेंट में। हर मैच में हमें अपना सर्वश्रेष्ठ स्तर का क्रिकेट खेलना होता है।’



[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*