kolkata knight riders vs gujarat titans shardul thakur recovered from his injury and set to make comeback against gt jpg.webp

[ad_1]

kolkata knight riders vs gujarat titans shardul-thakur-recovered-from-his-injury-and-set-to-make-comeback-against-gt

मुंबई: आईपीएल (IPL 2023) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के फैंस के लिए बड़ी खुशखबर हैं। आज गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के साथ खेले जाने वाले मैच से पहले टीम से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। केकेआर (KKR) के स्टार खिलाड़ी की जल्दी ही टीम में वापसी होने वाली है। जिसके आने से शायद केकेआर का हार का सिलसिला खत्म हो जाएं। 

कोलकाता नाइट राइडर्स के धाकड़ ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) चोट के कारण आईपीएल के इस बाहर हो गए है। वह 16 अप्रैल से टीम का हिस्सा नहीं है। लेकिन, अब शार्दुल ठाकुर की चोट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।

यह भी पढ़ें

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) अब पूरी तरह फिट हैं। वहीं, वह आज गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा बन सकते हैं। मालूम हो कि, शार्दुल ठाकुर ने आईपीएल के इस सीजन के 5 मैचों में 198।04 की स्ट्राइक रेट से 101 रन बनाए हैं और 2 विकेट लिए हैं। 

आईपीएल के 16वें सीजन में केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो, यह टीम अब तक 8 मैच खेल चुकी हैं। इनमें से केकेआर सिर्फ 3 मैच अपने नाम कर चुकी हैं। प्वाइंट्स टेबल में केकेआर फिलहाल सातवें स्थान पर है।  ऐसे में शार्दुल ठाकुर का टीम में वापसी करना केकेआर के लिए अच्छा संकेत साबित हो सकता है। 

KKR की टीम: 

नितीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय, रिंकू सिंह, एन जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास, मनदीप सिंह, रहमानुल्लाह गुरबाज़ और आर्या देसाई। 



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *