Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत के हीरो दीपक चाहर ने मैच के बाद स्वयं अपनी इंजरी पर अपडेट दिया.
दीपक चाहर ने दिल्ली के दोनों ओपनिंग बैटर डेविड वार्नर और फिल साल्ट का विकेट चटकाया.
नई दिल्ली. आईपीएल में पैसा कमाने की चाह क्रिकेटर्स पर इतनी हावी हो जाती है कि वो इसके सामने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से समझौता करने से भी नहीं चूकते. ऐसा केवल एक खिलाड़ी के साथ नहीं बल्कि क्रिकेटर्स की लंबी चौड़ी लिस्ट है जो आईपीएल में मिलने वाली मोटी रकम के सामने अन्य सभी चीजों को भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हाल इन दिनों भारतीय ऑलराउंडर दीपक चाहर का भी नजर आता है. वो इस वक्त 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. इसके बावजूद वो सीएसके के लिए जबरन क्रिकेट खेलने पर तुले हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान दीपक चाहर ने जीत में अहम भूमिका निभाई. दीपक ने तीन ओवर में 28 रन जरूर दिए लेकिन इसके बावजूद वो दो विकेट निकालने में भी सफल रहे. दिल्ली के दोनों ओपनिंग बैटर डेविड वार्नर और फिल साल्ट उनका शिकार बने. दीपक चाहर ने मैच के बाद आधिकारिक प्रसारणकर्ता से बातचीत के दौरान बताया, “चोट के साथ काफी परेशानियां होती हैं. जब भी आप चोटिल होते हैं तो आपको नए सिरे से शुरुआत करनी होती है. अभी भी 100 फिट नहीं हूं लेकिन टीम के लिए योगदान देने के लिए अपना प्रयास कर रहा हूं.”
चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को 14 करोड़ की भारी-भरकम रकम खर्च कर खरीदा था. बीते साल चोट के कारण वो पूरा सीजन आईपीएल से दूर रहे. वो एशिया कप और टी20 विश्व कप भी नहीं खेल पाए. आईपीएल 2023 की शुरुआत में दो मैच खेलने के बाद दीपक चाहर हैमस्ट्रिंक इंजरी का शिकार हुए. आठ अप्रैल को लगी चोट के बाद वो तीन मई को आईपीएल में वापसी कर पाए. वो इस सीजन के शुरुआती मैच में गुजरात के खिलाफ भी चोट के चलते नहीं खेले थे.
दीपक चाहर को लेकर स्वयं चयनकर्ता भी आश्वस्त नहीं हैं. आगामी एशिया कप और 50 ओवरों के विश्व कप में उनकी टीम में क्या भूमिका होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है. रिपोर्ट की मानें तो उनका इस साल भी विश्व कप खेलने का सपना चोट के चलते अधर में लटक सकता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
FIRST PUBLISHED : May 11, 2023, 14:48 IST
[ad_2]
Source link