Jasprit Bumrah | जसप्रीत बुमराह की कमर का न्यूजीलैंड में ऑपरेशन, छह महीने तक रहेंगे बाहर


jasprit-bumrah-injury-update-doubtful-for-ipl-2023-return-and-wtc-final-indian-cricket-team-mumbai-indians

अहमदाबाद: लगातार कमर की चोट से जूझ रहे भारत के शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में कमर का सफल आपरेशन करा लिया है लेकिन अगले छह महीने वह क्रिकेट से दूर रहेंगे। 

बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार आपरेशन डॉक्टर रोवेन शाउटेन ने किया जो कूल्हे के प्रत्यारोपण आपरेशन और रीढ की हड्डी से जुड़े मसलों के विशेषज्ञ हैं।  सूत्रों ने बताया कि बुमराह छह महीने तक खेल से दूर रहेंगे यानी एशिया कप भी नहीं खेल पायेंगे।

अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्तूबर नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप में ही वापसी करेंगे।  पिछले साल सितंबर में आस्ट्रेलिया दौरे पर दो टी20 मैच खेलने के बाद से ही बुमराह बाहर हैं ।   





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *