kkr csk ipl 2023

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

कोलकाता ने चेन्‍नई को उसी के घर में दी मात
केकेआर ने छह विकेट से दर्ज की जीत

नई दिल्‍ली. कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को उसी के घर में पटखनी देकर आईपीएल 2023 के प्‍लेऑफ के समीकरण को और पेचीदा बना दिया. केकेआर ने अपनी उम्‍मीदों को जिंदा रखते हुए कई टीमों के लिए अगर-मगर वाली स्थिति पैदा कर दी है. रविवार को खेले गए मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 144 रन बनाए. जवाब में कोलकाता ने 18.3 ओवर में चार विकेट गंवाकर इस लक्ष्‍य को हासिल कर लिया. सीएसके पर मिली जीत ने कोलकाता के खिलाड़ियों को जश्‍न मनाने का मौका दे दिया. ये वाकया भी केकेआर के जश्‍न से ही जुड़ा है.

बात पिछले आईपीएल सीजन की है. कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मैच था. पहले बैटिंग करते हुए मुंबई ने 161 रन बोर्ड पर टांग दिए. रन चेज करने उतरी केकेआर की शुरुआत खराब रही. एक तरफ वेंकटेश अय्यर तो डटे रहे, लेकिन दूसरी तरफ से विकटों का पतझड़ भी जारी रहा. एक समय जब ऐसा लग रहा था कि केकेआर मैच हार जाएगी तो पैट कमिंस के बल्ले ने आग उगलनी शुरू कर दी.

कमिंस ने महज 15 गेंदों में 56 रन की पारी खेलकर कोलकाता को जीत दिला दी. पैट कमिंस को तो खुद ही अपनी इस पारी पर विश्वास नहीं था. अब भला साथी खिलाड़ियों की खुशी का ठिकाना कैसे रहता. केकेआर के ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बेहद ही फनी अंदाज में नाचना शुरू कर दिया. उनको इस तरह डांस करता देख केकेआर के सहमालिक और बॉलीवुड के पठान शाहरुख खान ने कहा कि मैं भी ऐसा ही डांस करना चाहता हूं.

VIDEO: नीतीश राणा मैदान पर ही अंपायर से भिड़े, BCCI ने 24 घंटे के अंदर लिया तगड़ा एक्शन, अब होंगे बैन!

पैट कमिंस ने सिर्फ 14 गेंद में अर्धशतक बनाकर केएल राहुल के सबसे तेज आईपीएल अर्धशतक की बराबरी की थी. कमिंस ने मैच के बाद कहा था कि मुझे लगता है कि इस पारी से मैं सबसे अधिक हैरान था. खुशी है कि मैंने यह पारी खेली. मैं गेंद के करीब आने पर बड़े शॉट खेलने के बारे में सोच रहा था. कमिंस की इस बात से साफ है कि अपने जोन में गेंद मिलने के बाद बल्लेबाजों को खुद को रोक पाना आसान नहीं होता. जब तक किस्मत साथ देती है बैटर अपने टैलेंट के बूते गेंदबाजों की कुटाई जारी रखते हैं. जैसा कि इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह कर रहे हैं.

Tags: Andre Russell, IPL 2023, KKR, Shahrukh khan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *