Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की भिंड़त पंजाब से
ईडन गार्डन में खेला जाएगा यह मुकाबला
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच आज 8 मई को ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाएगा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत कर आ रही है, जबकि पंजाब किंग्स को पिछले मुकाबले में मुंबई के खिलाफ 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. आज के मुकाबले से पहले आइए जानते हैं. दोनों टीमों के संभावित इलेवन और हेड टू हेड रिकॉर्ड से जुड़ी जानकारी.
पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल में अब तक 31 बार भिड़ी है. इस दौरान कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है. उन्होंने 31 में से 20 मुकाबले जीते हैं. वहीं पंजाब ने सिर्फ 11 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. हालांकि, कोलकाता और पंजाब की टीम इस साल आईपीएल में भिड़ चुकी है. उस मैच के पंजाब ने 7 रनों से बेहतरीन जीत दर्ज की थी.
प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें तो पंजाब किंग्स कोलकाता नाइट राइडर्स से ऊपर है. पंजाब ने 10 में से 5 मुकाबले जीते हैं और वह 7वें स्थान पर है. जबकि कोलकाता नाइट राइडर्स 10 मुकाबलों में से 4 जीत दर्ज कर 8वें स्थान पर है . पंजाब के खाते में 10 तो वही केकेआर के खाते में 8 प्वाइंट्स है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
कोलकाता नाइट राइडर्स: जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान) रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग 11: प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, सैम करन, शाहरुख खान, हरप्रीत बर्रार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kolkata Knight Riders, Nitish rana, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : May 08, 2023, 06:54 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply