Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
केएल राहुल आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं
अब उन्होंने WTC FINAL में अपनी हिस्सेदारी को लेकर अपडेट दिया
नई दिल्ली. केएल राहुल आईपीएल 2023 के बाकी बचे मैच नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने खुद अपनी चोट को लेकर अपडेट दिया है. केएल राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि मेडिकल टीम से सलाह मशविरा करने के बाद इस फैसले पर पहुंचा हूं कि जल्द ही जांघ की सर्जरी करवाऊंगा. आने वाले हफ्तों में मेरा पूरा ध्यान रिहैब और रिकवरी पर होगा. मेरे लिए ये फैसला करना मुश्किल था. लेकिन, इस चोट से पूरी तरह उबरने के लिए ये जरूरी था.
केएल राहुल केवल आईपीएल 2023 से नहीं, बल्कि 7 जून से ओवल में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी नहीं खेलेंगे. उन्होंने अपनी पोस्ट में इस बात की जानकारी भी दी है. राहुल ने लिखा, “पूरी तरह से निराश हूं कि मैं अगले महीने टीम इंडिया के साथ ओवल में नहीं रहूंगा. मैं अपने देश की मदद करने के लिए सब कुछ करूंगा. यह हमेशा से ही मेरी प्राथमिकता रही है. चोट कभी भी आसान नहीं होती है. लेकिन मैं हमेशा अपना पूरा देने की कोशिश करता हूं. सभी का सपोर्ट के लिए शुक्रिया.”
बता दें कि केएल राहुल को WTC Final के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था. लेकिन, अब वो चोट के कारण बाहर हो गए हैं. ऐसे में बीसीसीआई को उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को चुनना होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, KL Rahul, Team india, WTC Final
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 16:06 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply