[ad_1]
हाइलाइट्स
GT ने आईपीएल 2023 के 39वें मैच में केकेआर को 7 विकेट से हराया
शुभमन गिल ने मैच के बाद पुरानी फ्रेंचाइजी केकेआर के लिए एक पोस्ट किया
नई दिल्ली. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2023 के 39वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से शिकस्त दी. इस मैच में शुभमन गिल ने 180 रन के टारगेट का पीछा करते हुए 35 गेंद में 49 रन की पारी खेली थी. बता दें कि गिल गुजरात टाइटंस से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से ही ही खेलते थे.
इस मैच के बाद उन्होंने अपनी पुरानी टीम केकेआर को लेकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की और इसमें अपनी पुरानी टीम के मजे लिए. उन्होंने अपनी पोस्ट में केकेआर को नया नाम Day Riders दिया. उनके इस पोस्ट पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने हंसने वाली इमोजी बनाई. यानी पंड्या ने भी केकेआर के जले पर नमक छिड़कने का काम किया.
शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 4 साल खेले हैं. लेकिन, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले टीम ने उन्हें रीटेन नहीं किया था. इसके बाद गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीदा और गुजरात के साथ आने के बाद से ही गिल का बल्ला जमकर बोल रहा. पिछले साल गुजरात को चैंपियन बनाने में गिल का बड़ा हाथ था. आईपीएल 2023 में भी गिल 8 मैच में 333 रन बना चुके हैं और फाफ डुप्लेसी (422) के बाद रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं.
केकेआर को हराने के साथ ही गुजरात टाइंटस प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर आ गई है. अब गुजरात के 8 मैच में 12 अंक हो गए हैं. गुजरात टाइटंस को अपना अगला मुकाबला 2 मई को दिल्ली कैपिटल्स से खेलना है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Gujarat Titans, Hardik Pandya, Kolkata Knight Riders, Shubman gill
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 13:22 IST
[ad_2]
Source link