Virat Kohli Ravi Shastri AFP

[ad_1]

हाइलाइट्स

विराट-गंभीर विवाद को लेकर बोले रवि शास्त्री.
दोनों खिलाड़ियों पर लग चुका है भारी जुर्माना.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) का 46वां मुकाबला बदले की जलती आग का बड़ा उदाहरण बना. जब आरसीबी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने क्राउड को चुप न रहने के इशारे किए. कोहली ने इस मैच में अकेले ही पिछले मैच का बदला लेने का जिम्मा लिया. पहले मैदान में विराट कोहली और नवीन-उल-हक के बीच काफी गर्मा-गरमी देखने को मिली. उसके बाद बात यहां तक आ गई, कि गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच 10 साल पहले लगी चिंगारी को हवा मिल गई. उस मुकाबले में दो दिग्गजों के बीच क्लैश को लेकर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने चुप्पी तोड़ी है.

दरअसल, जब पिछली बार आरसीबी और लखनऊ की टीमें आमने-सामने थीं, उस दौरान गंभीर के कुछ इशारे विराट कोहली के सर चढ़कर बोले. जिसका बदला उन्होंने लखनऊ से उनके घर में आरसीबी की जीत के साथ लिया. मैच के बाद दोनों प्लेयर्स के बीच तू तड़ाक की नौबत देखने को मिली. इसका भुगतान विराट और गंभीर को मैच फीस गंवाकर भरना पड़ा. वहीं, नवीन-उल-हक पर भी 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा. विवादों से भरे इस मैच के बाद कई दिग्गज अपनी-अपनी राय पेश करते नजर आ रहे हैं. इसी कड़ी में पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी अपनी राय रख दी है.

विराट कोहली एक आइकन हैं- रवि शास्त्री

पूर्व कोच ने इस विवाद पर स्टार स्पोर्ट्स पर कहा, ‘मेरे अनुसार एक या दो दिन में मामला शांत हो जाएगा. उसके बाद दोनों के समझ आएगा कि इसे और बेहतर तरीके से सुलझाया जा सकता था. दोनों एक ही राज्य के लिए खेलते हैं और साथ में भी काफी क्रिकेट खेली है. विराट कोहली एक आइकन हैं तो गौतम गंभीर डबल वर्ल्ड कप विनर हैं. मुझे लगता है कि दोनों को साथ बिठाया जाए और इसे हमेशा के लिए खत्म किया जाए. यह सबसे अच्छा होगा.’

ऋषभ पंत जल्द वापसी के लिए हैं तैयार! रिकवरी के लिए पहुंचे जिम, स्टोरी लगाकर फैंस को दिया ये मैसेज

उन्होंने आगे कहा, ‘जो कोई भी यह करता है, जितनी जल्दी यह सुलझे उतना अच्छा है. क्योंकि आप नहीं चाहते कि यह बढ़ता जाए. अगली बार जब वो मिलेंगे और एक दूसरे से कुछ कहते हैं तो यह बात दूसरी बार बढ़ती जाएगी. जितनी जल्दी यह सुलझे बेहतर होगा अगर मुझे करना पड़ा तो यही सही.’

Tags: Gautam gambhir, IPL 2023, Ravi shastri, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *