[ad_1]
हाइलाइट्स
कोलकाता नाइट राइडर्स 9 में से 6 मैच हार चुकी है
आखिरी मुकाबले में गुजरात ने 7 विकेट से रौंदा
नई दिल्ली. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2023 का अब तक का सफर अच्छा नहीं रहा है. सीजन में हार से शुरुआत करने वाली केकेआर को अब तक 9 में से सिर्फ 3 मुकाबलों में ही जीत मिली है. बीते शनिवार को गुजरात टाइटंस ने नीतीश राणा की टीम को 7 विकेट से रौंद दिया. गुजरात की जीत में शुभमन गिल का अहम रोल रहा, जिन्होंने 49 रन की पारी खेली. गिल कभी केकेआर की टीम का हिस्सा थे. वहीं, कोलकाता के सीईओ और एमडी वेंकी मैसूर का कहना है कि केकेआर को अपने खिलाड़ियों को रिलीज करने का अफसोस नहीं है. भले ही वो इस वक्त अच्छा प्रदर्शन क्यों ना कर रहे हों.
आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुभमन गिल, अजिंक्य रहाणे जैसे सितारों को रिलीज किया था. ये लीग के मौजूदा सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. गिल आईपीएल 2023 के 8 मैचों में 142 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 333 रन बना चुके हैं. इसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. बीते सीजन में गिल 483 रन के साथ टूर्नामेंट के टॉप पांच बैटर में शामिल थे. अजिंक्य रहाणे भी चेन्नई सुपर किंग्स के लिए तूफानी बैटिंग कर रहे हैं.
‘ऐसे खिलाड़ियों को गंवाना मुश्किल होता है’
केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने कहा, शुभमन गिल जैसे खिलाड़ियों को गंवाना हमेशा मुश्किल होता है. कोलकाता और गुजरात के मैच में मैंने गिल से कहा, तुम्हारी बैटिंग का लुत्फ उठाया, लेकिन मैं उम्मीद कर रहा था कि तुम मैच को हमारी पकड़ से दूर मत करो. कुछ रन बनाओ, लेकिन हमें जीतने दो.
डगआउट में अंपायर से क्या बातचीत कर रहे थे हिटमैन? मैदान पर हुई कुछ ऐसी घटनाएं, उठने लगे सवाल!
वेंकी ने पीटीआई से बात करते हुए खिलाड़ियों को गंवाने के लिए आईपीएल के नियमों को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, आप सभी को पता है कि सीमाएं हैं. 2022 की नीलामी में हमें सिर्फ 4 खिलाड़ियों को रखने की इजाजत थी. इसे लेकर हमेशा बहस होती है. हम आठ से 9 खिलाड़ियों को रखना चाहते हैं, लेकिन हमें 4 को चुनना होता है. केकेआर ने 2022 की नीलामी से पहले आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर और सुनील नरेन को रिटेन किया था. वेंकी मैसूर ने कहा, अय्यर और वरुण ने 2021 में हमें फाइनल में पहुंचाया. रसेल संभवत: टी20 के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर हैं. नारायण के बारे में मुझे अधिक कुछ बोलने की जरूरत नहीं है. ये फैसले मुश्किल होते हैं और इस प्रक्रिया के दौरान आप कुछ खिलाड़ियों को जाने देते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Kolkata Knight Riders, Shubhman Gill
FIRST PUBLISHED : May 01, 2023, 11:07 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply