Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
कुलदीप यादव ने खुलासा किया कि उन्हें हर 15 मिनट में गुस्सा आता था.
कुलदीप यादव ने बताया कि वह अपना गुस्सा युजवेंद्र चहल पर निकालते थे.
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर कुलदीप यादव ने बताया है कि कैसे युजवेंद्र चहल ने मुश्किल समय में उनकी मदद की. उन्होंने बताया कि कुछ साल पहले उनकी लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने में भी चहल ने उनकी मदद की थी. कुलदीप और चहल पिछले कुछ वर्षों में भारतीय टीम के लिए एक घातक कॉम्बो रहे हैं. उन्होंने कई यादगार जीत दर्ज करने के लिए मिलकर शानदार गेंदबाजी की है. हालांकि, कुलदीप को पिछले कुछ वक्त में चोट से भी गुजरना पड़ा था. लंबी अवधि की चोट का मतलब था कि दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनर को लंबी रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा और कुलदीप ने स्वीकार किया कि वह उस दौरान बहुत निराश थे.
हालांकि, चोट और रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया से गुजरने के दौरान कुलदीप यादव को युजवेंद्र चहल का सहारा मिला. चहल ने इस मुश्किल समय से निकलने में कुलदीप यादव की मदद की. ब्रेकफास्ट विद चैंपियन शो के दौरान कुलदीप यादव ने खुलासा किया कि जब भी वह लो महसूस करते थे तो वह भारतीय टीम में से सबसे अधिक बात राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर से करते थे.
रविचंद्रन अश्विन की पत्नी प्रीति ने खोला लव स्टोरी का बड़ा राज, बोलीं- पूरा स्कूल जानता था…
कुलदीप ने खुलासा किया कि वह चहल पर बहुत गुस्सा होते थे, जिन्होंने उन्हें सिर्फ अपने रिहैब पर ध्यान देने की सलाह दी और उन्हें आश्वस्त किया कि उनकी वापसी शानदार होगी. कुलदीप यादव ने कहा, ”मैं जब भी निराश होता था तो भारतीय टीम में से सबसे ज्यादा चहल से बात करता था. जब मुझे चोट लगी थी और सर्जरी हुई थी तो मुझे मूड स्विंग होते थे. मैं हर 15 मिनट में गुस्सा हो जाता था और चहल पर गुस्सा निकालता था. वह मुझे हमेशा सलाह देता था कि मैं अपने रिहैब पर फोकस करूं. और मैं जल्दी ही शानदार वापसी करूंगा. इसने मेरी बहुत मदद की.”
कुलदीप यादव ने यह भी बताया कि दिल्ली कैपिटल्स द्वारा चुने जाने के बाद रिकी पोंटिंग ने उनका आत्मविश्वास बढ़ाने में कैसे मदद की. उन्होंने कहा, ”जब मुझे दिल्ली ने चुना था, मुझे याद है कि रिकी ने मुझे फोन किया था और उन्होंने एक बात साफ कर दी थी. उन्होंने मुझसे कहा कि मैं चाहे कैसी भी गेंदबाजी करूं, मैं सभी 14 मैच खेलूंगा. इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला और मैं व्यवस्थित महसूस कर रहा था. वह इस बात की ज्यादा चिंता नहीं करते कि मैंने खेल में विकेट लिए हैं या नहीं. वह सिर्फ मुझे सलाह देते हैं कि एक गेंदबाज के रूप में मैं किन क्षेत्रों में हिट कर सकता हूं.”
बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स के साथ कुलदीप यादव का आईपीएल 2022 का सीजन काफी शानदार रहा था. उन्होंने 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे. यह कई लोगों के लिए हैरान करने वाला था, क्योंकि इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उनका परफॉर्मेंस काफी ज्यादा खराब रहा था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Kuldeep Yadav, Yuzvendra Chahal
FIRST PUBLISHED : May 05, 2023, 07:00 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply