Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
लखनऊ ने हैदराबाद को 7 विकेट से रौंदा
प्रेरक मांकड़ ने जड़ा धुआंधार अर्धशतक
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 में नई सनसनी बनकर उभरे हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के प्रेरक मांकड़. राजस्थान में जन्मा यह खिलाड़ी, सौराष्ट्र के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेलता है. प्रेरक उन गिने चुने खिलाड़ियों में हैं, जिन्होंने रणजी ट्रॉफी के फाइनल में डेब्यू किया. यह डेब्यू था साल 2016 में. ऐसा नहीं है कि इस मैच में प्रेरक बिना लोगों के नोटिस में आए रह गए हों. मांकड़ ने अपनी डेब्यू पारी में ही सौराष्ट्र के लिए फिफ्टी जड़ी थी. हालांकि, सौराष्ट्र यह फाइनल मुंबई से हार गया था.
इसी साल की एक तस्वीर प्रेरक मांकड़ के इंस्टग्राम पर मिलती है, जिसमें उन्होंने अपने हाथों में टैटू गुदवाकर लिखा है, फेथ. इस तस्वीर के कैप्शन में प्रेरक ने लिखा, एक और दिन के लिए मुझ पर भरोसा करो और मैं यहां से बेहतर ही होता जाऊंगा. प्रेरक ने यह पोस्ट डेब्यू के पहले या बाद में की, यह तो नहीं पता, लेकिन उन्होंने सच में किसी को भी निराश नहीं किया. आईपीएल 2022 में पंजाब किंग्स की टीम का हिस्सा बनने से पहले प्रेरक मांकड़ ने फर्स्ट क्लास मैचों में दमदार परफॉर्मेंस दी. वह रणजी चैंपियन सौराष्ट्र टीम का हिस्सा थे. विजय हजारे ट्रॉफी में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर थे.
अहम मौके पर दिखाया दम
आईपीएल 2022 में प्रेरक मांकड़ को पंजाब किंग्स की तरफ से सिर्फ एक मैच खेलने का मौका मिला. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें इस साल 20 लाख के बेस प्राइस पर अपनी टीम में शामिल किया. हालांकि, लखनऊ ने भी प्रेरक का इस्तेमाल इस सीजन में केवल दूसरी बार ही किया. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बेहद क्रूशियल मुकाबले में प्रेरक ने धुआंधार बैटिंग कर विपक्षी टीम के आगे के रास्ते तकरीबन बंद कर दिए.
WTC Final: भारत के नए उप-कप्तान ने मचाया कोहराम! 3 दोहरे सहित 8 शतक ठाेके, ऑस्ट्रेलिया के छूटे पसीने
तीसरे नंबर पर बैटिंग करने उतरे प्रेरक मांकड़ ने 45 गेंद में 142 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 64 रन बनाए. इसमें सात चौके और 2 छक्के शामिल थे. मांकड़ की पारी के दम पर लखनऊ ने हैदराबाद से मिले 183 रन के लक्ष्य को चार गेंदें शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स 12 मैचों में 13 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में चौथे नंबर पर पहुंच गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Sunrisers Hyderabad
FIRST PUBLISHED : May 14, 2023, 12:59 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply