Manish Pandey Mitchell Marsh Horrible Run out

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

मिचेल मार्श 4 गेंदों में 5 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.
दिल्ली कैपिटल्स को चेन्नई सुपर किंग्स से 27 रनों से हार मिली है.

नई दिल्ली. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेले गए आईपीएल 2023 के मुकाबले में फॉर्म में चल रहे मिचेल मार्श ने दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से अपना विकेट गंवा दिया. मिचेल मार्श और इंपैक्ट प्लेयर मनीष पांडे के बीच बड़ा कंफ्यूजन हुआ और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर को 5 रन पर ही पवेलियन लौटना पड़ गया. मिचेल मार्श के रन आउट के लिए फैन्स मनीष पांडे को दोषी ठहरा रहे हैं. फैन्स सोशल मीडिया पर मनीष पांडे का जमकर मजाक उड़ा रहे हैं और उन्हें दिल्ली कैपिटल्स की बजाय चेन्नई सुपर किंग्स का इंपैक्ट प्लेयर बता रहे हैं.

चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रनों का स्कोर बनाया. दिल्ली की शुरुआत काफी खराब रही. कप्तान डेविड वॉर्नर दीपक चाहर की दो गेंद खेलकर बिना खाता खोले ही पहले ओवर में पवेलियन लौट गए. पिछले कुछ मैचों से फॉर्म में चल रहे फिल साल्ट ने बैटिंग की अच्छी शुरुआत की और कुछ चौके-छक्के जड़े. लेकिन इससे पहले कि वह चेन्नई पर हावी हो पाते, दीपक चाहर ने पारी के तीसरे ओवर में इंग्लैंड के बल्लेबाज को वापस पवेलियन की राह दिखा दी. दाएं हाथ का बैटर 11 गेंदों में 17 रन ही बना सका. इससे पहले कि दिल्ली कैपिटल्स इन दो झटकों से उबर पाती मनीष पांडे की गलती से टीम ने एक और बड़ा विकेट गंवा दिया.

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार ने की World Cup फाइनल की भविष्यवाणी, बोले- भारत 65 पर होगा ऑल आउट…

मिचेल मार्श ने सिर्फ 4 गेंदें खेली थी, जब वह मनीष पांडे के साथ कंफ्यूजन में रन आउट हो गए. चौथे ओवर की पहली गेंद पर तुषार पांडे की गेंद को मनीष पांडे ने डिफेंड किया. गेंद कवर की तरफ गई और मनीष पांडे ने अपने कदम बढ़ा दिए. यह सिंगल रन लेने का इशारा था और मिचेल मार्श ने इसमें मनीष पांडे का साथ दिया. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने जल्दी ही क्रीज छोड़ दी और मनीष पांडे की तरफ तेजी से सिंगल के लिए दौड़ पड़े. लेकिन मनीष पांडे ने अंतिम क्षण में अपना फैसला बदल दिया. कुछ कदम आगे बढ़ाने के बाद मनीष पांडे ने अपनी क्रीज में वापस लौटने का फैसला लिया, लेकिन तब तक मिचेल मार्श आधा रास्ता तय कर चुके थे.
Indian Cricketer Love Story: जिस बॉलर की स्पीड से बैट्समैन को लगता डर, वो स्कूल गर्ल की एक झलक पर हुआ क्लीन बोल्ड

इस बीच अजिंक्य रहाणे ने बिना समय गंवाए बॉल को लपका और देखा कि मार्श लगभग स्ट्राइक एंड पर पहुंच चुके हैं. रहाणे ने बॉल को थ्रो करने बजाय नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ दौड़ लगा दी और वहां जाकर गिल्लियां गिरा दीं. इस तरह मनीष पांडे की गलती की वजह से मिचेल मार्श आउट हो गए.

Tags: Chennai super kings, Delhi Capitals, IPL 2023, Manish pandey, Mitchell Marsh



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *