Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
लखनऊ और मुंबई की आज इकाना में होगी भिड़ंत
दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचने की करेंगी कोशिश
नई दिल्ली. लखनऊ सुपर जायंट्स मंगलवार को अपने होम ग्राउंड में मुंबई इंडियंस को हराकर प्लेऑफ की तरफ कदम बढ़ाना चाहेगी. हालांकि, रोहित शर्मा की टीम का पिछले कुछ मैचों में जैसा प्रदर्शन रहा है, वह लखनऊ की उम्मीदों को चकनाचूर भी कर सकता है. दोनों ही टीमें लीग में अपना 13वां मैच खेलेंगी. पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 14 अंक के साथ तीसरे, जबकि लखनऊ 13 अंक के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स के ओपनर क्विंटन डिकॉक के पास इकाना स्टेडियम में दो खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा.
क्विंटन डिकॉक अगर मुंबई इंडियंस के खिलाफ 12 रन बना लेते हैं तो वह टी20 में 9000 रन पूरे कर लेंगे. ऐसा करने वाले वह साउथ अफ्रीका के सिर्फ चौथे खिलाड़ी होंगे. उनसे पहले एबी डिविलियर्स, फाफ डु प्लेसिस और डेविड मिलर यह कारनामा कर चुके हैं. इसके अलावा, डिकॉक अगर मैच में पांच छक्के जड़ देते हैं तो उनके टी20 में 350 छक्के हो जाएंगे. आईपीएल 2023 में क्विंटन डिकॉक ने सिर्फ दो मैच खेले हैं. इसमें उन्होंने एक अर्धशतक के साथ 99 रन बनाए हैं.
मुंबई को बना चुके हैं चैंपियन
साउथ अफ्रीका के विस्फोटक विकेटकीपर बैटर क्विंटन डिकॉक ने आईपीएल के बीते सीजन में लखनऊ को कई मैचों में जोरदार शुरुआत दी थी. उन्होंने 15 मैचों में 149 के स्ट्राइक रेट से 508 रन ठोके, जिसमें एक शतक और 3 अर्धशतक शामिल थे. इस सीजन में क्विंटन को कई मैचों में लखनऊ की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलने की वजह से डिकॉक टीम के साथ देर से जुड़े. उनकी गैरहाजिरी में शुरुआती 2 मैचों में लखनऊ के लिए ओपनिंग करने उतरे वेस्टइंडीज के बाएं हाथ के बैटर कायल मायर्स ने धुआंधार पारियां खेलकर टीम में अपनी जगह पक्की कर ली. 10 मैच के बाद लखनऊ ने डिकॉक को मैदान में उतारा.
WTC Final: 13 सेकंड के VIDEO ने मचाया तहलका, टीम इंडिया की बढ़ेगी टेंशन, आप भी देखकर रह जाएंगे हैरान
क्विंटन डिकॉक ने 2013 में आईपीएल डेब्यू किया था. शुरुआती सालों में वह हैदराबाद, दिल्ली और बैंगलोर के लिए खेलते हुए लीग में कोई खास छाप नहीं छोड़ पाए. आईपीएल में क्विंटन का बेस्ट आया 2019 में जब वह मुंबई इंडियंस के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने 16 मैचों में 529 रन बनाए. इस साल मुंबई चैंपियन भी बनी. रोहित शर्मा ने अगले साल फिर आईपीएल खिताब अपने नाम किया और इस बार भी टीम की बैटिंग की धुरी साबित हुए क्विंटन डिकॉक. उन्होंने 16 मैचों में 140 के स्ट्राइक रेट से 503 रन ठोके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Lucknow Super Giants, Mumbai indians, Quinton de Kock
FIRST PUBLISHED : May 16, 2023, 15:02 IST
[ad_2]
Source link
Leave a Reply