Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
रोहित शर्मा सीएसके खिलाफ शून्य पर लौटे पवेलियन.
पॉवर प्ले में मुंबई ने खोए 3 अपने 3 बल्लेबाज.
नई दिल्ली. मुंबई इंडियंस को 5 बार आईपीएल ट्रॉफी दिलाते हुए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल में कई बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. विश्वभर में रोहित शर्मा का टी20 से लेकर वनडे तक नाम चलता है. लेकिन आईपीएल 2023 में रोहित शर्मा का बल्ला इतना खामोश रहा कि हिटमैन के शानदार आईपीएल करियर में एक धब्बा लग गया है. वह चेन्नई के खिलाफ (CSK vs MI) हो रहे मैच में लगातार दूसरी बार रोहित डक आउट का शिकार हो गए हैं.
पिछले मैच में पंजाब के खिलाफ रोहित शर्मा 3 गेंद खेलकर पवेलियन लौट गए थे. वहीं, अब सीएसके के खिलाफ मैच में भी हिटमैन ने ये पारी दोहरा दी. जिसके बाद वह आईपीएल में सबसे ज्यादा डक आउट का शिकार होने वाले बैटर हो गए हैं. इस लीग में रोहित शर्मा कुल 16 बार शून्य पर आउट हुए हैं. वहीं, सुनील नरेन, दिनेश कार्तिक और मंदीप सिंह जैसे बैटर 15 बार शून्य पर आउट हुए हैं. इस सीजन रोहित शर्मा के बल्ले से 9 मैच में केवल एक अर्धशतकीय पारी देखने को मिली है.
सीएसके के खिलाफ मुश्किल में मुंबई
मुंबई के खिलाफ सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. कप्तान धोनी ने मैदान में उतरते ही अपने फैसले को सही साबित करने में देर नहीं लगाई. सीएसके के गेंदबाजों ने आते ही कहर बरपाया. ईशान किशन और रोहित शर्मा को दीपक चाहर ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया जबकि पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले ईशान को तुषार देशपांडे ने अपना शिकार बनाया. पॉवर प्ले के अंदर ही मुंबई ने अपने 3 बैटर्स को खो दिया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Dinesh karthik, IPL 2023, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : May 06, 2023, 16:25 IST
[ad_2]
Source link