rashid khan

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस ने गुजरात टाइटंस को 27 रन से हराया
गुजरात के एक खिलाड़ी ने मुश्किल वक्त में खेली तूफानी पारी

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 का 57वां मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया ये मुकाबला मुंबई ने 27 रन से जीता. मैच में रोहित शर्मा की मुंबई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे. जवाब में हार्दिक पंड्या की गुजरात टाइटंस ने एक समय 13.2 ओवर में 103 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे. लेकिन, इसके बाद लेग स्पिनर राशिद खान ने बल्ले से ऐसा कोहराम मचाया कि लगा कि हारी बाजी पलट जाएगी. पर ऐसा नहीं हो पाया. मुंबई ने आखिर में मैच 27 रन से जीता. लेकिन, सबका दिल राशिद ले उड़े.

राशिद खान ने 219 रन के टारगेट का पीछा करते हुए महज 32 गेंद में 79 रन ठोके. वो तो दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला, वर्ना मैच का नतीजा कुछ और भी हो सकता था. नंबर-8 पर बैटिंग के लिए उतरे राशिद ने वानखेड़े स्टेडियम में चौके-छक्कों की ऐसी बरसात कि हर कोई दंग रह गया. राशिद ने अपनी पारी में एक-दो नहीं, पूरे 10 छक्के उड़ाए. उनके 79 रन आईपीएल में नंबर 8 या उससे नीचे बैटिंग के लिए उतरे बल्लेबाजों में सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले पैट कमिंस ने 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुंबई में ही नाबाद 66 रन ठोके थे.

राशिद ने 10 छक्के मारे
राशिद खान ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 10 छक्के मारे. वो किसी एक आईपीएल पारी में गुजरात के लिए सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर बने. इससे पहले, शुभमन गिल ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ आईपीएल 2023 में ही एक मैच में 7 छक्के उड़ाए थे. इतना ही नहीं, राशिद ने एक और खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. वो रन चेज में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले बैटर्स में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. रराशिद से पहले दो बल्लेबाजों एडम गिलक्रिस्ट, कायरान पोलार्ड ने भी रन चेज में 10-10 छक्के लगाए थे. सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या के नाम है. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2008 में 11 छक्के उड़ाए थे.

राशिद ने एक पारी से कई रिकॉर्ड बनाए
राशिद खान ने नाबाद 79 रन की पारी के दौरान अल्जारी जोसेफ के साथ 9वें विकेट के लिए नाबाद 88 रन की पार्टनरशिप की. ये मेंस टी20 क्रिकेट में 9वें विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है. इससे पहले, बेल्जियम के साबिर और सकलैन अली ने ऑस्ट्रिया के खिलाफ 2021 में 9वें विकेट के लिए 132 रन जोड़े थे.

सूर्यकुमार यादव ने 11 चौकों और 6 छक्कों के साथ जड़ा ताबड़तोड़ शतक, सचिन-रोहित के साथ खास लिस्ट में हुए शामिल

राशिद ने मैच में सिर्फ नाबाद 79 रन ही नहीं ठोके, बल्कि गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया था और 4 विकेट झटके थे. किसी आईपीएल मैच में 4 या उससे अधिक विकेट लेने के बाद राशिद के 79 रन से अधिक रन बनाने का कारनामा सिर्फ एक बार हुआ है और ऐसा युवराज सिंह ने किया है. उन्होंने 2014 में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ किया था. तब युवी ने 4 विकेट लेने के साथ ही 83 रन बनाए थे.

Tags: Gujarat Titans, IPL 2023, Mumbai indians, Rashid khan, Suryakumar Yadav

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *