Home » Cricket » MI vs GT: राशिद खान ने मुंबई के घर बजाया डंका, टॉप ऑर्डर पर अकेले भारी, एक झटके में बने पर्पल कैप के मालिक Cricket World Cup News

MI vs GT: राशिद खान ने मुंबई के घर बजाया डंका, टॉप ऑर्डर पर अकेले भारी, एक झटके में बने पर्पल कैप के मालिक Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

राशिद खान ने आते ही मुंबई की तोड़ी कमर.
पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल हुए पीछे.

नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में बैटर्स में ही नहीं बल्कि गेंदबाजों में भी कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. पर्पल कैप के मामले में लगभग हर मैच में तेजी से फेरबदल देखने को मिल रहा है. राजस्थान के फिरकी मास्टर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने केकेआर के खिलाफ पिछले मैच में ही 4 विकेट लेकर पर्पल कैप हासिल की थी. लेकिन राशिद खान (Rashid Khan) ने एक झटके में उनसे कैप छीन ली है. उन्होंने मुंबई के खिलाफ (MI vs GT) आते ही टॉप ऑर्डर ध्वस्त किया और पर्पल कैप के मालिक बन गए.

मुंबई के होम ग्राउंड पर गुजरात ने उन्हें पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित कर दिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन आते ही गुजरात के पेसर्स पर हावी नजर आए. दोनों बैटर्स ने महज 4 ओवर्स में 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया था. लेकिन गेंदबाजी करने आए राशिद ने पहले रोहित शर्मा को चलता किया. उसके बाद ईशान किशन और राहुल वढेरा को भी अपनी फिरकी फंसाकर पवेलियन का रास्ता दिखाया. आते ही 3 विकेट झटकने के बाद राशिद ने मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने अपने 4 ओवरों के स्पेल में आज की शाम 4 विकेट अपने नाम किए.

सूर्यकुमार के कंधो पर जिम्मेदारी

विराट कोहली ने कुबूल की अपनी गलतियां, कप्तानी पर दी सफाई, बोले- मुझे मानने में में कोई शर्म नहीं है कि..

तेज तर्रार शुरुआत के बावजूद राशिद खान ने मुंबई की कमर तोड़ दी है. अब पिछले मैचों में लगातार अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले सूर्यकुमार यादव के कंधो पर जिम्मेदारी आ चुकी है. स्काई और राशिद खान के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. राशिद खान ने अबतक 12 मैच में 22 विकेट अपने नाम कर लिए हैं.

Tags: IPL 2023, Mumbai indians, Rashid khan, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*