virat Rohit

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

मुंबई इंडियंस की आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी टक्‍कर
पिछली भिड़ंत में आरसीबी ने दर्ज की थी एकतरफा जीत

नई दिल्‍ली. आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक बार फ‍िर मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने होंगी. मुंबई जहां पिछली हार का बदला लेना चाहेंगी वहीं, आरसीबी प्‍लेऑफ के रास्‍ते से एक और बाधा दूर करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. प्‍वाइंट टेबल में बैंगलोर छठे जबकि, मुंबई इंडियंस आठवें नंबर पर है. विराट कोहली और रोहित शर्मा के पास इस मैच में अपनी रिकॉर्ड बुक को और बेहतर बनाने का मौका भी होगा.

आईपीएल के मौजूदा सीजन में 10 मैचों में 6 अर्धशतक के साथ 419 रन ठोक चुके विराट कोहली ने अब तक 10 कैच भी लपके हैं. लीग के कुल 203 मैच में उनके नाम 103 कैच दर्ज हैं. इतने ही कैच मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी कायरन पोलार्ड ने भी लपके हैं. ऐसे में अगर विराट कोहली मैच के दौरान एक कैच भी ले लेते हैं तो वह पोलार्ड को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने वाले फील्‍डरों की सूची में दूसरे नंबर पहुंच जाएंगे. लीग में बतौर फील्‍डर सबसे ज्‍यादा कैच लपकने का रिकॉर्ड सुरैश रैना के नाम है. मिस्‍टर आईपीएल ने 204 मैचों में 109 कैच लपके थे.

बैट के साथ फील्डिंग में भी दिखाना होगा कमाल
पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और उसके कप्‍तान रोहित शर्मा के लिए आईपीएल का मौजूदा सीजन अब तक अच्‍छा नहीं रहा है. मुंबई को 10 मैचों में 5 में हार का सामना करना पड़ा. हिटमैन भी बल्‍ले से अब तक नाकाम रहे हैं. रोहित ने 10 मैचों में महज 184 रन बनाए हैं. हालांकि, इस मैच में मुंबई के कप्‍तान के पास ‘शतक’ बनाने का मौका होगा.

VIDEO : पाकिस्‍तान के बैटर की मैच में हुई बेइज्‍जती, बीच मैदान में लगे नारे, PCB चीफ का है करीबी!

दरअसल, रोहित ने आईपीएल में अब तक 98 कैच लपके हैं और वह लीग में सबसे ज्‍यादा कैच लेने वाले फील्‍डरों की सूची में चौथे नंबर पर हैं. हिटमैन को अपने पुराने साथी कायरन पोलार्ड को पीछे छोड़ने में वक्‍त लगेगा, लेकिन अगर वह बैंगलोर के खिलाफ दो कैच पकड़ लेते हैं तो कैचों का शतक लगाने वाले खिलाड़ियों में शुमार हो जाएंगे. आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्‍डरों की सूची में चेन्नई सुपर किंग्स के रुतुराज गायकवाड पहले नंबर पर हैं. उन्‍होंने अब तक 13 कैच लपके हैं.

IPL 2023 में छक्‍कों के मामले में KKR ‘किंग’, आंकड़ा 100 के पार पहुंचा, यह टीम है फिसड्डी

विराट कोहली के बाद एडन मर्कराम, जोस बटलर और हेटमायर 9-9 कैच लपककर इस सीजन में टॉप फील्‍डरों की सूची में संयुक्‍त रूप से तीसरे नंबर पर हैं. बता दें कि बैंगलोर और मुंबई की पिछली भिड़ंत में आरसीबी ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. विराट कोहली ने उस मैच में 49 गेंद में 82 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. वहीं, रोहित शर्मा 10 गेंद खेलने के बाद एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे.

Tags: IPL 2023, MI vs RCB, Rohit sharma, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *