[ad_1]
हाइलाइट्स
3 अर्धशतक के बाद यशस्वी जायसवाल ने ठोका शतक.
राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को दिया 213 रन का टारगेट.
नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स की टीम आईपीएल 2023 में बेहतरीन प्रदर्शन करती नजर आ रही है. अपने 9वें मैच में संजू सैमसन एंड कंपनी मुंबई को उनके घर में टक्कर देने उतरी. पहले बैटिंग करने उतरी राजस्थान की टीम एक तरफ से डगमगाती नजर आई. लेकिन दूसरी तरफ से महज 21 साल के युवा यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने अकेले ही मुंबई के छक्के छुड़ा दिए. इस युवा बल्लेबाज के सामने मुंबई की सारी शक्तियां फेल नजर आईं. पीयूष चावला से लेकर जोफ्रा आर्चर जैसे विकेट टेकर गेंदबाजों की यशस्वी ने जमकर धुनाई कर दी.
जोस बटलर, संजू सैमसन और शिमरोन हेटमायर जैसे दिग्गज बैटर एक छोर से पवेलियन जाते नजर आए. लेकिन यशस्वी जायसवाल ने अंगत की तरह पैर जमा लिया. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज के सामने सभी शक्तियां आजमां लीं. लेकिन अंत तक खड़े होकर यशस्वी जायसवाल ने अकेले दम पर राजस्थान को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया. युवा बल्लेबाज ने महज 51 गेंद में अपना शतक पूरा किया. ओपनिंग करने आए 21 साल के यशस्वी आखिर तक क्रीज पर मौजूद दिखे.
राजस्थान ने मुंबई के सामने रखा 213 रन का टारगेट
यशस्वी जायसवाल ने शतक के बाद भी रन उगलना जारी रखा. इस खिलाड़ी ने 62 गेंद में 124 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बैटर 212 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सका. यशस्वी की संकटमोचक पारी की बदौलत राजस्थान ने रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया है. पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ युवा बल्लेबाज ने 77 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. इस मैच से पहले यशस्वी के नाम 3 अर्धशतकीय पारियां भी दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Rohit sharma, Sanju Samson, Yashasvi Jaiswal
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 21:38 IST
[ad_2]
Source link