ms dhoni csk ipl 2023 3

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

IPL 2023 के बीच धोनी बड़ी मुसीबत में फंसते दिख रहे
धोनी के खिलाफ विज्ञापन नियमों के उल्लंघन की सबसे ज्यादा शिकायतें

नई दिल्ली. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विज्ञापन संबंधी नियमों के उल्लंघन के मामले में टॉप पर हैं. एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड काउंसिल ऑफ इंडिया (ASCI) ने नियमों के उल्लंघन को लेकर एक लिस्ट जारी की है,उसमें चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें मिली हैं. दिलचस्प तथ्य यह है कि देश में सेलिब्रिटीज जिन उत्पादों का विज्ञापन करते हैं, उसमें नियमों के उल्लंघन के मामले 1 साल पहले की तुलना में 803% बढ़े हैं. ASCI के अनुसार, सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट के बारे में शिकायतों की संख्या पिछले साल के 55 से बढ़कर 503 हो गई है. इसमें 800 फीसदी से ज्यादा का इजाफा हुआ है.

एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री की सिर्फ रेगुलेटरी बॉडी ASCI ने कहा है कि सेलिब्रिटी द्वारा किए जाने वाले प्रोडक्ट के विज्ञापन में नियमों का जमकर उल्लंघन हो रहा है. एजेंसी ने कहा है कि जब सेलिब्रिटी किसी प्रोडक्ट को एंडोर्स करने का करार करते हैं तो वो जरूरी शर्तों और औपचारिता को भी नहीं निभाते हैं.

ASCI ने कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी नियमों का उल्लंघन करने वाले सेलिब्रेटी की उस लिस्ट में शामिल हैं, जो ऐड कैंपेन करने से पहले जरूरी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं. उनके खिलाफ 10 शिकायतें हैं. ASCI की इस लिस्ट में एक्टर-कॉमेडियन भुवन बम भी शामिल हैं, जिन्होंने 7 मामलों में नियमों का उल्लंघन किया है.

PBKS vs DC: मैदान से बाहर गेंद पहुंचाने वाले ‘बाहुबली’ ने उड़ाए होश, 9 छक्के जमाए, फिर भी कसक रह गई

IPL playoffs Scenario: पंजाब की हार से 2 टीमों की बनेगी बात, SRH-RCB मैच से होगी प्लेऑफ की तस्वीर साफ

एडवरटाइजिंग स्टैंडर्ड्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, गेमिंग, एजुकेशन, हेल्थ और पर्सनल केयर में विज्ञापन संबंधी नियमों का सबसे अधिक उल्लंघन हो रहा है. कंजूमर प्रोटेक्शन एक्ट के तहत, अगर सेलिब्रिटी किसी ब्रांड को एंडोर्स कर रहे हैं तो उन्हें उसके बारे में जरूरी बात पता करना अनिवार्य है.

Tags: Cricket news, IPL 2023, Ms dhoni

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *