[ad_1]
शिखा श्रेया /रांची. आप जिस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर के फैन हैं, वह असल में दुनिया भर की शानदार मोटरसाइकिलों का फैन है. वह भी दीवानगी की हद तक. और वह भी नौजवानी के दिनों से! आपको महेंद्र सिंह धोनी के बाइक कलेक्शन के बारे में जानकर हैरानी हो सकती है. उनके पास दुनिया की इस समय की सबसे कीमती, तेज बाइक्स तो हैं ही, बेहतरीन और यादगार विंटेज बाइक्स भी हैं. अपने घर और फार्म हाउस में वह अपनी इन सवारियों को सहेजकर रखते हैं और इनकी देखरेख के लिए उन्होंने एक्सपर्ट मैकेनिक भी रखे हैं.
धोनी के पहले कोच चंचल भट्टाचार्य ने न्यूज़18 लोकल को बताया ‘धोनी शुरू से बाइक का बेहद शौकीन था. तब मैदान में प्रैक्टिस के लिए के लिए वह एक पुरानी यामाहा चलाकर आता था. कभी-कभी बाइक के बारे में चर्चा भी करता था. हालांकि उस समय उसका स्ट्रगल टाइम था इसलिए अधिकतर फोकस खेल पर ही था. लेकिन मॉडर्न व क्लासिक बाइक्स की इच्छा उसकी हमेशा से थी.’ और अब ऐसी कौन सी शानदार बाइक है, जो धोनी के गैरेज या कलेक्शन में न हो!
धोनी के कलेक्शन में हैं ये खास बाइकें
1. धोनी के पास कॉन्फिडेरेट X132 हेलकैट सबसे महंगी बाइक है? जिसकी कीमत 47 लाख रुपये है. यह धोनी ने 2015 में ली थी. दक्षिण पूर्वी एशिया में सिर्फ धोनी के पास ही यह बाइक है.
2. कावासाकी (4 सिलेंडर इंजन) निंजा H2 है, जिसे दुनिया की सबसे पावरफुल बाइक कहा जाता है. इसकी स्पीड 200 प्लस किलोमीटर प्रतिघंटा है. इसकी कीमत 35 लाख है.
3. बाइक लवर्स की बात हो और डुकाटी ना हो, ऐसा कैसे हो सकता है! धोनी के पास डुकाटी 1098 (2 सिलेंडर इंजन) जो रेस के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है. इसकी कीमत 20 लाख है.
4. धोनी के घर की शोभा बढ़ाती है, हार्ले डेविडसन फैट बॉय (पावर्ड बाय 1690 सीसी एयर कूल्ड वी ट्विन इंजन) इसकी कीमत 17 लाख है.
5. यामाहा YZF 600 यानी थंडरकैट, जिसे धोनी ने 2010 में खरीदा था. जब उनका करियर शुरू हो रहा था.
6. धोनी टीवीएस RTR 310 FX के भी शौकीन हैं. टीवीएस के 5 सालों तक ब्रैंड एंबेसडर रहे हैं. यह बाइक उन्होंने 2014 में ली थी.
7. टीवीएस अपाचे RR 310 जिसकी कीमत 3 लाख है. यह बाइक 2016 में दिल्ली ऑटो एक्सपो में लॉन्च की गई थी, जिसे एक नजर देखते ही धोनी अपना दिल हार बैठे. यह धोनी के कलेक्शन में सबसे सस्ती बाइक है.
आपके शहर से (रांची)
और यह है धोनी का विंटेज बाइक कलेक्शन
धोनी को पुरानी यानी विंटेज बाइक्स का भी बेहद शौक है. विंटेज बाइक्स का उनका कलेक्शन जानकर भी आप अपनी हैरानी छुपा नहीं पाएंगे.
1. नौरतन जुबली 250 धोनी के पास है जिसे 1950 में यूके के ट्रैफिक नियम के बदलाव की खुशी में बनाया गया था. खासियत यह कि ब्रिटेन ने उस समय यह सबसे छोटी बाइक बनाई थी और केवल 5000. धोनी ने इसे 2014 में लिया. इसके मेंटेनेंस के लिए धोनी ने एक एक्सपर्ट भी हायर किया.
2. बीएसए गोल्ड स्टार 1939-1973 के बीच बनाई जाती थी. 500 सीसी विद सिंगल सिलेंडर इंजन. यह पहला मोटरसाइकिल थी, जिसने 160 किलोमीटर प्रति घंटे स्पीड को तोड़ा था. इसकी कीमत 7 लाख रुपये है.
3. इनके अलावा धोनी के बाइक कलेक्शन में 12 लाख की यामाहा एफजेड वन, 4.5 लाख की यामाहा आरडी 350 के साथ ही रॉयल एनफील्ड, सुजुकी सोगुन्स, यामाहा RX 100s, RX-Zs, हीरो करिज्मा ZMR शामिल हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bikes, Mahendra Singh Dhoni, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : April 28, 2023, 13:05 IST
[ad_2]
Source link