Cricket World Cup News
हाइलाइट्स
PBKS vs DC मैच में एक नो-बॉल को लेकर विवाद हुआ
आखिरी ओवर में ईशांत की फुलटॉस को अंपायर ने नो-बॉल दिया था
नई दिल्ली. आखिर IPL 2023 में चल क्या रहा है. फिर नो-बॉल को लेकर अंपायर के फैसले पर बवाल हो गया. इस बार पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबले में ऐसा हुआ. 5 दिन में दूसरी बार ऐसा हुआ, जब कमर के ऊपर की फुलटॉस को लेकर टीवी अंपायरों के दो अलग-अलग फैसलों ने सभी को चौंका दिया. इससे पहले, लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मैच में भी एक- नो बॉल ने बड़ा बखेड़ा किया था. उसकी बात आगे. पहले बात, दिल्ली और पंजाब के बीच हुए मैच में आखिरी ओवर के नो-बॉल की.
दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच में पंजाब किंग्स को 214 रन का टारगेट दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब को आखिरी 6 गेंद में जीत के लिए 33 रन की दरकार थी. ये ओवर दिल्ली की तरफ से ईशांत शर्मा ने फेंका था. उनकी पहली 3 गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने एक छक्का और एक चौका मारा था. ईशांत के इस ओवर की आखिरी गेंद फुलटॉस थी. लेकिन, कमर से थोड़ा ऊपर होने के कारण फील्ड अंपायर ने इसे नो-बॉल करार दिया. लिविंगस्टोन ने इस गेंद पर छक्का मार दिया. इस तरह पंजाब को 7 रन के साथ ही फ्री हिट भी मिल गई.
नो-बॉल को लेकर फिर हुआ विवाद
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वॉर्नर और ईशांत शर्मा इस फैसले से नाखुश दिखे. ईशांत तो फौरन अंपायर के पास पहुंचे और उन्होंने इस फैसले पर उनसे सवाल-जवाब भी किए. इसी दौरान वॉर्नर ने रिव्यू ले लिया. मामला थर्ड अंपायर के पास पहुंचा. बॉल ट्रैकर के मुताबिक, गेंद कमर से थोड़ी ऊपर थी और थर्ड अंपायर ने भी फील्ड अंपायर के ही फैसले को बरकरार रखा. यानी ईशांत की इस गेंद को टीवी अंपायर ने भी नो-बॉल ही माना. इसी वजह से लिविंगस्टोन को अगली गेंद फ्री हिट मिली. लेकिन, वो इसका फायदा नहीं उठा पाए.
लखनऊ-हैदराबाद के मैच की यादें ताजा हुईं
इसी के बाद आईपीएल में अंपायरिंग को लेकर सवाल खड़े होने लगे. 5 दिन पहले ही लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में ठीक इसी तरह की नो-बॉल को लेकर विवाद हुआ था. उस मैच में कमर से ऊपर की फुलटॉस को टीवी अंपायर ने फेयर डिलीवरी बताया था. जबकि फील्ड अंपायर ने गेंद को नो-बॉल करार दिया था.
अब ट्विटर पर यूजर्स दोनों नो-बॉल की तस्वीर शेयर कर अंपायरिंग पर सवाल खड़े कर रहे.
PBKS vs DC: मैदान से बाहर गेंद पहुंचाने वाले ‘बाहुबली’ ने उड़ाए होश, 9 छक्के जमाए, फिर भी कसक रह गई
ये वाकया हैदराबाद की पारी के 19वें ओवर में हुआ था. ये ओवर लखनऊ की तरफ से आवेश खान ने फेंका था. आवेश के इस ओवर की तीसरी गेंद फुलटॉस थी और कमर से ऊपर थी. इस पर अब्दुल समद ने शॉट मारने की कोशिश की. लेकिन, गेंद स्क्वेयर लेग की तरफ गई. फील्ड अंपायर ने फौरन इसे नो बॉल करार दिया. इसके बाद लखनऊ के कप्तान ने अंपायर के फैसले के खिलाफ रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने चौंकाते हुए इस गेंद को सही बता दिया. नो बॉल के फैसले को फेयर डिलीवरी में बदलने के बाद हैदराबाद के हेनरिक क्लासन अंपायर से बहस करते हुए नजर आए थे.
.
Tags: DC vs PBKS, IPL 2023, Ishant Sharma, Liam Livingstone
FIRST PUBLISHED : May 18, 2023, 09:13 IST
[ad_2]
Source link