BABAR AZAM

[ad_1]

हाइलाइट्स

इमाम उल हक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में 90 रन बनाए थे
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने भी अर्धशतकीय पारी खेली थी

नई दिल्ली. पाकिस्तान ने कराची में खेले गए तीसरे वनडे में भी न्यूजीलैंड को 26 रन से हराकर 5 मैच की सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त ले ली. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 287 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 49.1 ओवर में 261 रन ही बना सकी. पाकिस्तान की तरफ से ओपनर इमाम-उल-हक ने 90 रन और कप्तान बाबर आजम ने अर्धशतक ठोका था. इन दोनों के अलावा कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. पाकिस्तान की जीत के बावजूद दानिश कनेरिया ने अपनी ही टीम की स्लो बैटिंग को लेकर आलोचना की. कनेरिया ने कहा कि कमजोर टीम के खिलाफ भी हम 50 ओवर में 300 रन नहीं बना पाए. 3-4 बल्लेबाजों को छोड़ दें तो बाकी कोई रन नहीं बना रहा.

दानिश कनेरिया ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, इमाम-उल-हक, बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के अलावा इस सीरीज में किसी बल्लेबाज ने रन नहीं बनाए हैं. आप कमजोर टीम का सामना कर रहे हैं, तो कम से कम 350-400 रन बनाने चाहिए. ये क्या टुक-टुक क्रिकेट खेल रहे हैं.

सूर्या-ईशान होते तो दोहरा शतक ठोक देते: कनेरिया
उन्होंने आगे कहा, “पाकिस्तान की बल्लेबाजी इतनी धीमी थी कि फास्ट फॉरवर्ड करके मैच देखने का मन कर रहा था. इमाम ने 107 गेंद में 90 रन बनाए. अगर सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन 107 गेंद खेलते तो दोनों ही दोहरा शतक ठोक देते.”

गोल्डन डक की हैट्रिक, IPL में भी था बुरा हाल, अब सबसे महंगे गेंदबाज को रुलाया, रात में भी चमका ‘सूर्या’

चाचा ने पहली बार पाकिस्तान टीम में चुना, डेब्यू पर चमका, फिर भी छुप-छुपकर बहाने पड़े आंसू, अब ले रहा हिसाब

इस मुकाबले की अगर बात करें तो न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. इमाम-उल-हक के 90 और बाबर आजम के 54 रन की बदौलत पाकिस्तान ने 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 287 रन बनाए थे. इस टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड के लिए टॉम ब्लंडल और विल यंग ने अच्छी शुरुआत की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए 83 रन जोड़े थे. लेकिन, यंग 33 रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. इसके बाद डेरिल मिचेल और यंग भी जल्दी-जल्दी आउट हो गए. इन झटकों से कीवी टीम उबर नहीं पाई. 7वें नंबर पर बैटिंग के लिए उतरे मैककोन्चि ने नाबाद 64 रन बनाए. लेकिन, वो भी कीवी टीम की हार नहीं टाल पाए. शाहीन अफरीदी, नसीम शाह ने 2-2 विकेट लिए.

Tags: Babar Azam, Danish Kaneria, IPL 2023, Pakistan vs New Zealand, Suryakumar Yadav

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *