Home » Cricket » Pakistan ODI Rankings: खतरे में पाकिस्तान का ताज… फैसला आज, क्या 100वें वनडे को यादगार बना पाएंगे बाबर आजम Cricket World Cup News

Pakistan ODI Rankings: खतरे में पाकिस्तान का ताज… फैसला आज, क्या 100वें वनडे को यादगार बना पाएंगे बाबर आजम Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

बाबर आजम अपना 100वां वनडे मैच खेलने उतरेंगे
पाकिस्तान की वनडे रैंकिंग में पहला स्थान दांव पर

नई दिल्ली. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (Pakistan vs New Zealand) के बीच सीरीज का पांचवां और आखिरी वनडे इंटरनेशनल मैच आज यानी रविवार (7 मई) को कराची के नेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार शाम 4:00 बजे से खेला जाएगा. मेजबान पाकिस्तान ने शुरुआती 4 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. ऐसे में उसकी कोशिश आखिरी मैच को जीतकर मेहमानों का सूपड़ा साफ करने पर होगा. बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम पर रैंकिंग में नंबर वन का ताज गंवाने का खतरा भी मंडरा रहा है. बाबर अपना 100वां वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने उतर रहे हैं.

पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को चौथे वनडे में हराकर आईसीसी रैंकिंग (ICC ODI Ranings) में पहला स्थान हासिल किया है. लेकिन अब पाकिस्तान के इस नंबर वन के ताज पर खतरा मंडरा रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ यदि पाकिस्तान को आखिरी वनडे में हार मिलती है तब, मेजबान टीम नंबर वन का ताज गंवा देगी. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया फिर पहले स्थान पर पहुंच जाएगा.

यह भी पढ़ें:पहले मुंह पर उंगली रखकर कराया चुप… फिर गले लगाकर दी बधाई, सिराज- सॉल्ट की ‘जंग’ में किसकी हुई जीत?

Virat Kohli- Sourav Ganguly: दूरियां नजदीकियां बन गईं… विराट कोहली- सौरव गांगुली में सुलह! लोग हैरान, वीडियो वायरल

कीवी टीम के जीतने पर होगा पाकिस्तान को नुकसान
आईसीसी वनडे रैंकिंग में पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और भारत के एक समान 113 रेटिंग अंक हैं. लेकिन दशमलव गणना के आधार पर पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया और भारत से आगे है. पाकिस्तान की टीम यदि इस मुकाबले को जीतती है तब, उसके 115 रेटिंग अंक हो जांएगे और वह नंबर वन पर कायम रहेगा. ऐसी स्थिति में ऑस्ट्रेलिया और भारत के एक समान 113 रेटिंग अंक रह जाएंगे. लेकिन कीवी टीम यदि यह मुकाबला जीत जाती है तब पाकिस्तान के रेटिंग अंक घटकर 112 हो जांएगे और वह खिसकर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगा. वहीं ऑस्ट्रेलिया पहले और भारत 113 रेटिंग अंक के साथ पहले और दूसरे नंबर पर विराजमान हो जाएंगे. यदि बारिश की वजह से यह मुकाबला रद्द होता है तब, पाकिस्तान नंबर वन पर कायम रहेगा.

100वें वनडे को यादगार बनाना चाहेंगे बाबर आजम
बाबर आजम का यह 100वां वनडे इंटरनेशनल मैच है. पाकिस्तान का कप्तान अपने 100वें वनडे को यादगार बनाना चाहेगा. बाबर ने चौथे वनडे में शतक जड़ा था. वह वनडे में सबसे तेज 5000 रन बनाने वाले बैटर बने थे. बाबर इस समय शानदार फॉर्म में हैं.

Tags: Babar Azam, ICC ODI Rankings, Pakistan vs New Zealand

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*