[ad_1]
हाइलाइट्स
लखनऊ के बल्लेबाजों ने मोहली में बरपाया कहर.
अथर्व तायडे ने जड़ी आईपीएल की पहली फिफ्टी.
नई दिल्ली. आईपीएल (IPL 2023) में एक से बढ़कर एक नए खिलाड़ी फैंस का दिल जीत रहे हैं. उनमें से एक नाम पंजाब के एक युवा खिलाड़ी का भी जुड़ गया है. कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) चोट के कारण कुछ मैच के लिए बाहर हुए और एंट्री हुई अथर्व की. इस खिलाड़ी का डेब्यू शून्य के साथ हुआ, लेकिन शिखर तक पहुंचने में युवा बैटर ने ज्यादा देर नहीं लगाई. हम बात कर रहे हैं अथर्व तायडे (Atharva Taide)की, जिनकी मौजूदगी पंजाब किंग्स के बैटिंग ऑर्डर को मजबूत बना रही है.
पंजाब किंग्स ने लखनऊ के खिलाफ होम ग्राउंड पर अपना 8वां मुकाबला खेला. इस मैच में लखनऊ ने मोहली में अपनी नवाबी दिखाई. काइल मायर्स और मार्कस स्टोइनिस के आतिशी अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम ने 257 रन का पहाड़नुमा स्कोर खड़ा किया. जिसके बाद पंजाब की टीम बैकफुट पर नजर आई और अपने 2 बैटर्स को जल्दी खो दिया. लेकिन युवा बल्लेबाज अथर्व तायडे ने हार नहीं मानी और एक तेज पारी को अंजाम दिया. इससे पहले मुंबई के खिलाफ उन्होंने 17 गेंद में 29 रन बनाकर अपने प्रदर्शन की छाप छोड़ी थी. वहीं, मोहाली में अथर्व ने शानदार अर्धशतक लगाकर अपनी दावेदारी पेश की है.
डेब्यू मैच में शून्य पर हुए थे आउट
अथर्व तायडे को शिखर धवन के स्थान पर ओपनिंग करने का मौका मिला था. लेकिन उस दौरान वह पहली ही गेंद पर शिकार बन गए जबकि दूसरे मैच में 4 रन बनाने में कामयाब हुए. लेकिन मोहाली में लखनऊ को अकेले टक्कर देने के बाद अथर्व से हर कोई वाकिफ हो गया है. इस मैच में महज 26 गेंद में अर्धशतक पूरा करने के बाद उन्होंने 66 रन की पारी को अंजाम दिया. उनकी इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. आईपीएल में अथर्व ने अपनी पहली फिफ्टी जड़ी लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके.
लखनऊ ने भरा पुराना घाव
पंजाब किंग्स की टीम ने लखनऊ को उनके घर में करारी शिकस्त दी थी. जिसका बदला केएल राहुल एंड कंपनी ने पंजाब के होम ग्राउंड पर लिया. 258 रन के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी पंजाब की टीम महज 201 रन पर ही सिमट गई. लखनऊ की तरफ से यश दयाल ने 4 विकेट अपने नाम किए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: IPL 2023, Punjab Kings, Shikhar dhawan
FIRST PUBLISHED : April 29, 2023, 06:00 IST
[ad_2]
Source link