- May 3, 2023
- manycubs
- (0)
- Cricket, World Cup News
[ad_1]
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 46वें मुकाबले में पंजाब किंग्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला शाम 7.30 बजे से पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. इससे पहले इस मुकाबले में टॉस के लिए दोनों टीमों के कप्तान मैदान में शाम सात बजे आएंगे. जारी सीजन में पंजाब की कमान जहां शिखर धवन के हाथों में है. वहीं मुंबई की अगुवाई भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा कर रहे हैं.
पंजाब बनाम मुंबई हेड टू हेड रिकॉर्ड:
मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीम अबतक 30 बार आईपीएल में आमने-सामने हुई है. इस दौरान दोनों टीमों का पलड़ा एक बराबर रहा है. दोनों ही टीमों ने एक दूसरे के खिलाफ 15-15 मुकाबलों में जीत दर्ज किए हैं. आईपीएल 2023 में दोनों टीमों की अबतक एक बार भिड़ंत हुई है. इस दौरान पंजाब 13 रन से मैदान मारने में कामयाब हुई थी.
आईपीएल 2023 में दोनों टीमों की स्थिति:
आईपीएल 2023 के 44 मुकाबले बीत जाने के बाद पंजाब किंग्स की टीम अपने नौ मुकाबलों में पांच जीत एवं चार हार के बाद 10 अंक (-0.447) लेकर अंकतालिका में छठवें स्थान पर काबिज है. वहीं मुंबई की टीम अपने आठ मुकाबलों में चार जीत एवं चार हार के बाद आठ अंक (-0.502) लेकर सातवें स्थान पर काबिज है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
पंजाब किंग्स: अथर्व तायदे, शिखर धवन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर.
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, अर्जुन तेंदुलकर, नेहाल बधेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ.
[ad_2]
Source link
Leave a Reply