Home » Cricket » PCB को लगेगा एक और झटका, BCCI की होगी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 9 गुना अधिक कमाई, ICC का प्लान तैयार Cricket World Cup News

PCB को लगेगा एक और झटका, BCCI की होगी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से 9 गुना अधिक कमाई, ICC का प्लान तैयार Cricket World Cup News

Cricket World Cup News

हाइलाइट्स

अगले 3 साल बीसीसीआई की होगी छप्परफाड़ कमाई
एक साल में ही आईसीसी से मिलेंगे 1900 करोड़ रुपये

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और अमीर होने जा रहा है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में उसकी हैसियत में और इजाफा होगा. अगले 4 साल के लिए आईसीसी का जो नया रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल तैयार हो रहा है, उसके तहत विश्व क्रिकेट में बीसीसीआई पावरहाउस बनकर उभरेगा. इस अवधि में आईसीसी को होने वाली नेट कमाई का 40 फीसदी हिस्सा बीसीसीआई के पास आएगा. हालांकि, अभी नया रेवेन्यू मॉडल का प्रस्ताव ही सामने आया है. लेकिन, ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई इस मॉडल के हिसाब से 2024-2027 के बीच हर साल 230 मिलियन यूएस डॉलर (करीब 1900 करोड़ रुपये) कमा सकता है या आईसीसी की सालाना होने वाली 5000 करोड़ की कमाई का 38.5% हिस्सेदारी बीसीसीआई होगी.

इस प्रस्तावित मॉडल में भारत के बाद सबसे ज़्यादा कमाई करने वाला क्रिकेट बोर्ड ईसीबी होगा. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड आईसीसी की कुल कमाई का 6.89 फ़ीसदी कमा सकता है. इसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रलिया का नंबर आएगा. सीए को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की सालाना कमाई का 6.25 फीसदी हिस्सा मिलेगा. वहीं पाकिस्तान के पास पूरी कमाई का सिर्फ 5.75 फ़ीसदी हिस्सा ही आएगा. जहां भारत साल के 1900 करोड़ रुपये कमाएगा. वहीं, पीसीबी की कमाई 283 करोड़ के आसपास होगी. यानी बीसीसीआई की आईसीसी के रेवेन्यू पूल से पीसीबी के मुकाबले 9 गुना अधिक राशि मिलेगी.

Asia Cup की मेजबानी जाने की खिसियाहट, वर्ल्ड कप में अड़ंगा डालने में जुटा पाकिस्तान! अब आजमाया नया पैंतरा

एनुअल इनकम का ये आंकड़ा आईसीसी की अनुमानित कमाई पर आधारित है, जो भारतीय बाजार सहित विश्व स्तर पर पांच अलग-अलग क्षेत्रों में बेचे गए थे. उस पैसे का बड़ा हिस्सा भारतीय बाजार में मीडिया राइट्स की ब्रिकी से आया है. डिज्नी स्टार ने हाल ही में 4 साल के लिए मीडिया राइट्स ख़रीदे थे.

IPL में कोहराम मचा रहे बैटर की फिटनेस का राज है पत्नी, बचपन में ही मान लिया था ‘वाइफ’, चेहरे से नजर नहीं हटेगी

प्रस्तावित रेवेन्यू मॉडल आईसीसी की एक टीम द्वारा तैयार किया गया था. इस पर मार्च में आईसीसी बोर्ड द्वारा चर्चा किए जाने से पहले वित्त और वाणिज्यिक मामलों (F&CA) समिति द्वारा काम किया गया था.

Tags: BCCI, ICC, Pcb

[ad_2]

Source link

About

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*
*