Player of the Match Award | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में जो Sachin Tendulkar भी न कर पाए, Virat Kohli के नाम हुआ एक ऐसा ‘विराट’रिकॉर्ड, जानिए किन खिलाड़ियों ने जीते किस फॉर्मेट में ‘Player of The Match Award’
Border Gavaskar Trophy Test Series AUS vs IND 2023 में खेले गए 4 मैचों में भारत ने 2-1 से सीरीज जीत ली। अहमदाबाद में खेला गया मैच ड्रॉ रहा, जिसमें विराट कोहली (Virat Kohli) ने भारत की पहली पारी में धमाकेदार प्रदर्शन किया और 178 रन बनाए थे। इस मैच में शानदार बल्लेबाजी के लिए विराट कोहली को ‘Player of The Match AUS vs IND 4th Test Match, 2023’ से सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि करीब साढ़े 3 साल बाद विराट कोहली के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी निकली। आपको याद दिला दें कि साल 2019 के नवंबर में कोलकाता के ईडन गार्डेंस स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए डे नाइट पिंक बॉल टेस्ट मैच में उनके बल्ले से आखिरी सेंचुरी निकली थी। जिसके बाद अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने शतक ठोका।
यह भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए सीरीज के चौथे मैच के लिए मिले इस प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड के साथ ही विराट कोहली के नाम एक और नया कीर्तिमान जुड़ गया। ऐसा रिकॉर्ड, जो इससे पहले दुनिया के किसी भी खिलाड़ी के नाम नहीं था।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 10 या 10 से अधिक बार ‘Player of The Match Award’ हासिल करने वाले वे दुनिया के पहले खिलाड़ी बन गए। गौरतलब है कि टेस्ट क्रिकेट में यह उनका 10वां Player of The Match अवॉर्ड रहा। वहीं, वनडे इंटरनेशनल में 38 और T20I Cricket में 15 बार उन्हें प्लेअर ऑफ द मैच पुरस्कार मिले हैं। तीनों फॉर्मेट को मिलाकर कुल 63 बार Virat Kohli को ‘Player of The Match Award’ से सम्मानित किया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में उनसे पहले सिर्फ सचिन तेंडुलकर हैं, जिन्हें 664 मैचों में कुल 76 बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ अवॉर्ड मिले।
दुनिया में सबसे ज्यादा बार ‘प्लेयर ऑफ द मैच अवार्ड’ जीतने वाले खिलाड़ी
1.सचिन तेंदुलकर
-कुल मैच 664
-कुल अवार्ड 76
-टेस्ट में 14
-वनडे में 62
-T20I में 0
2. विराट कोहली
-कुल मैच 494
-कुल अवार्ड 63
-टेस्ट में 10
-वनडे में 38
-T20I में 15
3. सनथ जयसूर्या
-कुल मैच 586
-कुल अवार्ड 58
-टेस्ट में 4
-वनडे में 48
-T20I में 6
4. जैक कैलिस
-कुल मैच 519
-कुल अवार्ड 57
-टेस्ट में 23
-वनडे में 32
-T20I में 2
5. कुमार संगकारा
-कुल मैच 594
-कुल अवार्ड 50
-टेस्ट में 16
-वनडे में 31
-T20I में 3
6. रिकी पोंटिंग
-कुल मैच 560
-कुल अवार्ड 49
-टेस्ट में 16
-वनडे में 32
-T20I में 1
-विनय कुमार