mainlogo hindi new

[ad_1]

मस्कार, न्यूज़18 हिन्दी पाॅडकास्ट के इस वीकली स्पोर्ट्स बुलेटिन में. आईपीएल के इतिहास में पहली बार चारों टीमों नें एक दिन में बनाया दो सौ या दो सौ से अधिक स्कोर, सात्विक साईराज रेंकीरेड्डी और चिराग़ शेट्टी की जोड़ी ने रचा इतिहास, एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर किया 58 वर्षों का सूखा समाप्त.

आईपीएल के तहत रविवार को खेले गए एक हज़ारवें मैच का दिन भी कुछ ख़ास रहा. सुपर संडे को खेले गए दोनों मैच में खेलने वाली चारों ही टीमों ने दो सौ या दो सौ से अधिक का स्कोर बनाया. आईपीएल के 16 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ. यही नहीं दोनों ही मैचों में 200 रनों का लक्ष्य भी हासिल कर लिया गया, जिसके चलते रोमांच अपने चरम पर रहा. 

-रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए डबल हेडर के पहले मैच में सिंकदर रज़ा ने मैच की अंतिम गेंद पर तीन रन लेकर  पंजाब किंग्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर चार विकेट से एक यादगार जीत दिला दी. यह मैच जीतने  के लिए पंजाब को 201 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसका पीछा करते हुए उसे अंतिम गेंद पर जीत के लिए तीन रन ही चाहिए थे. महेंद्र सिंह धोनी का चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बतौर कप्तान यह 200वां मैच था, जिसमें उन्हें अपने घरेलू मैदान पर हार का सामना करना पड़ा. यह चेन्नई की उनके घर पर इस साल की दूसरी हार है.

आईपीएल 2023 के  41वें मुकाबले में चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर  200 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने मात्र 52 गेंदों पर नाबाद 92 रनों आक्रमक पारी खेली.  ऋतुराज गायकवाड़ ने 37 रन और शिवम दुबे ने 28 रनों का योगदान दिया. पंजाब की ओर से  सैम करन, अर्शदीप सिंह, राहुल चाहर, और सिकंदर रजा को एक-एक विकेट लेने में सफलता मिली.

जीत के लिए 201 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही  पंजाब किंग्स को अंतिम  दो गेंद पर 5 चाहिए थे. हरफनमौला खिलाड़ी सिकंदर रज़ा ने पहले दो रन लिए और फिर आखिरी गेंद पर 3 रन दौड़ते हुए मैच जीत लिया. पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह ने 42 और लियाम लिविंगस्टोन ने 40 रनों का आतिशी पारियां खेल कर पंजाब को  जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की. जीतेश शर्मा ने भी मात्र 10 गेंद  पर ताबड़तोड़ 21 रन बनाए.  चेन्नई के लिए तीन विकेट लेकर तुषार देशपांडे सबसे सफल गेंदबाज़ रहे.  रवींद्र जडेजा ने दो और मथीशा पथिराना ने एक विकेट लिया. इस जीत के साथ पंजाब की टीम 10 अंकों के साथ अंक तालिका में 5वें नंबर पर आ गई है तो वहीं चेन्नई सुपर किंग्स अब भी चैथे स्थान पर है.

अब चर्चा आईपीएल के 1000वें मैच की, जहां मुंबई इंडियंस के मध्यक्रम के धुआंधर बल्लेबाज़ टिम डेविड ने मैच के अंतिम  ओवर की पहली तीनों ही गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर अपने कप्तान रोहित शर्मा को जीत का एक शानदार और यादगार  बर्थडे उपहार भेंट किया. मुंबई की इस सीजन में यह चौथी जीत है.

-मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में  दूधिया रोशनी में खेले गए मैच में जीत के लिए 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंततः मेजबान मुंबई इंडियंस के सामने अंतिम ओवर में जीत के लिए 17 रन बनाने की कठिन चुनौती मिली. क्रीज़ पर टिम डेविड और तिलक वर्मा की जोड़ी मौजूद थी, स्ट्राइक टिम डेविड के पास थी और सामने थे कैरबियाई अनुभवी गेंदबाज़ जेसन होल्डर. मैच के इस अंतिम ओवर की पहली तीनों ही गेंद पर छक्का जड़कर टिम डेविड ने मुकाबले को तीन गेंदें शेष रहते ही समाप्त कर क्रिकेट फैंस को अंचभित व रोमांचित कर दिया. उन्होंने तीनों ही छक्के फुलटाॅस गेंदों पर आन साइड में लगाए गए. टिम डेविड ने सिर्फ 14 गेंदों पर 2 चौके और 5 छक्के लगाकर नाबाद 45 रनों की तूफानी पारी खेली. सूर्यकुमार यादव भी पूरी लय व फाॅर्म में दिखे. सूर्यकुमार ने सिर्फ 29 गेंदों में 8 चौके और 2  छक्के की मदद से 55 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली. केमरून ग्रीन ने आतिशी 44 रन बनाए. तिलक वर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रहे.  राजस्थान राॅयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन ने सटीक गेंदबाज़ी करते हुए केवल 27 रन देकर दो विकेट झटके.

-इससे पहले बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल की 124 रनों की शानदार शतकीय पारी की बदौलत राजस्थान राॅयल्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 212 रनों का एक बड़ा स्कोर बनाया. जयसवाल ने मात्र 62 गेंदों में 124 रनों की ताबड़तोड़ पारी में 16 चौके और 8 छक्के लगाए. हार के बावजूद यशस्वी जायसवाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया. अरशद तीन विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के सबसे कामयाब गेंदबाज़ रहे. पीयूष चावला ने दो विकेट चटकाए.

-फख़र जमान की नाबाद 180 रनों की शानदार पारी की बदौलत पाकिस्तान ने रावलपिंडी में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूज़ीलैंड को 7 विकेट से हराया. इसके साथ ही पाकिस्तान ने पांच वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इस मुकाबले में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में पांच विकेट पर 336 रन का एक मज़बूत स्कोर बनाया. जवाब में पाकिस्तान ने जीत का लक्ष्य 49वें ओवर की दूसरी गेंद पर तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया.  

-बैडमिंटन..

-भारत के सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहली बार एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर एक नया इतिहास रच दिया. इससे पहले दीप घूष और रमन घूष की जोड़ी ने 1971 में कांस्य पदक जीता था. साल 1965 में भारत के दिनेश खन्ना ने सिंगल्स में एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था. इस तरह भारतीय जोड़ी ने रविवार को 58 साल के बाद देश को एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप का खिताब दिलाया. रविवार को दुबई में खेले गए संघर्षपूर्ण खिताबी मुकाबले में सात्विक और चिराग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मलेशिया के ओंग यू सिन और तेओ ईओ यी को 16-21, 21-17 और 21-19 से शिकस्त दी.  वैसे शुरुआत अच्छी नहीं रही और सात्विक-चिराग को पहले गेम में 16-21 से पराजय का सामना करना पड़ा, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने ज़बर्दस्त वापसी की और दूसरा गेम 21-17 से और तीसरा गेम 21-19 से अपने नाम करते हुए स्वर्णिम सफलता अर्जित की. पुरुष युगल में दुनिया की छठे नंबर की सात्विक-चिराग की जोड़ी ने इससे पहले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भी भारत को पुरुष युगल में स्वर्ण पदक दिलाया था. भारतीय बैडमिंटन संघ ने सात्विक साईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी के शानदार प्रदर्शन पर 20 लाख रुपये की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों को बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा- सात्विकसाईराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी के इतिहास रचने पर सभी को गर्व है. दोनों खिलाड़ियों को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं.

न्यूज़ 18 हिन्दी पाॅडकास्ट के साप्ताहिक स्पेशल स्पोर्ट्स बुलेटिन में आज इतना ही.  ताज़ातरीन खेल खबरों  के साथ हम फिर हाज़िर होंगे. तब के लिए नवीन श्रीवास्तव को इजाज़त दीजिए. नमस्कार.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *